Roman Reigns: WWE में रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 इवेंट का बिल्ड-अप जारी है। इस इवेंट के आयोजन के साथ ही WWE में रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 की शुरूआत हो जाएगी। रोमन रेंस (Roman Reigns) को इस साल WrestleMania में बहुत बड़ा मैच लड़ना है।
यही कारण है कि इस इवेंट तक WWE शायद ही ट्राइबल चीफ को सिंगल्स मैचों में हार के लिए बुक करने का रिस्क लेना चाहेगी। रोमन रेंस के अलावा भी कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें शोज ऑफ शोज तक लगातार जीत के लिए बुक किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम Roman Reigns के अलावा 4 ऐसे WWE Superstars का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें शायद ही WrestleMania 39 तक हार के लिए बुक किया जाएगा।
4- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के भाई सोलो सिकोआ को शायद ही हार के लिए बुक किया जाएगा
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के भाई सोलो सिकोआ ने Clash at the Castle इवेंट के जरिए मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया था। डेब्यू के बाद से ही सोलो सिकोआ को सिंगल्स मैचों में पिनफॉल या सबमिशन के जरिए कोई हरा नहीं पाया है। मौजूदा समय में सोलो सिकोआ द ब्लडलाइन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और उनका अलग से फिउड नहीं जारी है।
इस वक्त सोलो सिकोआ को काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग दी जा रही है और ऐसा लग रहा है कि WWE उन्हें अगले बड़े स्टार के रूप में देख रही है। यही कारण है कि उन्हें WrestleMania 39 तक शायद ही हार के लिए बुक किया जाएगा। अगर सोलो का WrestleMania में किसी बड़े सुपरस्टार के खिलाफ मैच नहीं होता है तो संभव है कि उनकी विनिंग स्ट्रीक इस इवेंट के बाद भी जारी रह सकती है।
3- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले मौजूदा समय में WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनकी हाल ही में वापसी देखने को मिली है और वापसी के बाद वो MVP के साथ स्टोरीलाइन की शुरूआत कर चुके हैं। इस बात की संभावना है कि बॉबी लैश्ले WrestleMania में काफी बड़े मैच का हिस्सा होंगे।
यही कारण है कि WWE इस बड़े मैच से पहले बॉबी लैश्ले को शायद ही हार के लिए बुक करना चाहेगी। वैसे भी, बॉबी लैश्ले को सिंगल्स मैचों में क्लीन तरीके से हराना काफी मुश्किल काम है। बता दें, सैथ रॉलिंस आखिरी सुपरस्टार हैं जिन्होंने लैश्ले को सिंगल्स मैच में हराया था।
2- WWE सुपरस्टार गुंथर
WWE सुपरस्टार गुंथर भी एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही अभी तक कोई सिंगल्स मैचों में हरा नहीं पाया है। वहीं, आईसी चैंपियन गुंथर अपने मौजूदा टाइटल रन के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेमस जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं। अफवाहों की माने तो गुंथर WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं।
देखा जाए तो यह किसी ड्रीम मैच से कम नहीं होगा। हालांकि, अगर गुंथर को WrestleMania से पहले हार मिलती है तो संभव है कि उनके ब्रॉक लैसनर के खिलाफ संभावित मैच को लेकर हाइप कम हो सकता है। यही कारण है कि शोज ऑफ शोज तक गुंथर की अनडिफिटेड स्ट्रीक बरकरार रह सकती है।
1- WWE सुपरस्टार ब्रे वायट
ब्रे वायट को WWE में वापसी किए हुए कई महीने बीत चुके हैं और वापसी के बाद उनका टेलीविजन पर पहला मैच Royal Rumble 2023 में देखने को मिलेगा। इस इवेंट में ब्रे पिच ब्लैक मैच में एलए नाइट का सामना करते हुए दिखाई देंगे। बता दें, ब्रे को WWE में पिछले रन के दौरान कई हार से काफी नुकसान उठाना पड़ा था।
ब्रे वायट मौजूदा समय में इससे उबर चुके हैं और इस वक्त WWE में उनका नया रूप देखने को मिल रहा है। देखा जाए तो फिलहाल हार से ब्रे वायट के कैरेक्टर और उनके स्टोरीलाइन को काफी नुकसान पहुंच सकता है। यही कारण है कि ब्रे वायट को WrestleMania 39 तक शायद ही हार के लिए बुक किया जाएगा। संभव यह भी है कि ब्रे वायट इस इवेंट में भी बड़ी जीत दर्ज करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।