Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) के हील टर्न लेने के बाद से ही उन्हें काफी बेहतरीन बुकिंग दी गई है और यही कारण है कि वो इस वक्त WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार बन चुके हैं। रोमन रेंस को SummerSlam 2020 में वापसी के बाद से ही WWE ने कई बेहतरीन प्रतिद्वंदी दिए हैं और आने वाले समय में भी उन्हें बेहतरीन चैलेंजर्स मिलना जारी रह सकते हैं।बता दें, कई WWE सुपरस्टार्स लंबे समय से ब्रेक पर हैं। इनमें से कई सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिनके वापसी के बाद ट्राइबल चीफ के साथ फिउड शुरू होने की संभावना लग रही है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो वापसी के बाद रोमन रेंस के साथ फिउड की शुरूआत कर सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार बिग ई वापसी के बाद रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैंWrestling News@WrestlingNewsCoRoad Dogg pitched for Big E to win the WWE Championship before Kofi Kingston was chosen wrestlingnews.co/wwe-news/road-… #WWE195Road Dogg pitched for Big E to win the WWE Championship before Kofi Kingston was chosen wrestlingnews.co/wwe-news/road-… #WWE https://t.co/mMEifTMWPsबिग ई पिछले साल बॉबी लैश्ले पर MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के बाद WWE चैंपियन बने थे। इसके बाद वो Day 1 इवेंट में हुए फैटल 5 वे मैच में अपना टाइटल हार गए थे। हालांकि, बिग ई को WWE चैंपियनशिप के लिए रीमैच नहीं मिला था और इसके बाद वो चोटिल होने की वजह से ब्रेक पर चले गए थे।बता दें, बिग ई भी रोमन रेंस की तरह SmackDown का हिस्सा हैं। यही कारण है कि संभव है कि बिग ई WWE में वापसी के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रीमैच पाने के लिए रोमन रेंस के साथ फिउड की शुरूआत कर सकते हैं। देखा जाए तो इस मैच के जरिए बिग ई को एक बार फिर मेन रोस्टर में सिंगल्स स्टार के रूप में स्थापित होने में मदद मिलेगी।3- WWE सुपरस्टार कोडी रोड्सPro Wrestling Finesse@ProWFinesseThe inevitable Roman Reigns vs. Cody Rhodes match is going to be special.4795312The inevitable Roman Reigns vs. Cody Rhodes match is going to be special. https://t.co/jOChqh07oAWWE सुपरस्टार कोडी रोड्स भी चोटिल होने की वजह से लंबे समय से ब्रेक पर हैं। बता दें, कोडी रोड्स ने ब्रेक पर जाने से पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर अपने पिता का सपना पूरा करने की बात कही थी। देखा जाए तो इस वक्त WWE की दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप रोमन रेंस के पास ही है।यही कारण है कि संभव है कि कोडी रोड्स WWE में वापसी के बाद रोमन रेंस के साथ फिउड की शुरूआत कर सकते हैं। देखा जाए तो कोडी रोड्स को WWE में वापसी के बाद से ही काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग दी गई है और उन्हें अभी तक कोई हरा नहीं पाया है। यही कारण है कि संभव है कि कंपनी कोडी रोड्स को रोमन रेंस की बादशाहत खत्म करने के लिए चुन सकती है।2- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टनJust Talk Wrestling@JustTalkWrestleI'm just saying if WWE ever felt like running Randy Orton vs Roman Reigns in 2022 I'd be totally on board that train #WMBacklash51654I'm just saying if WWE ever felt like running Randy Orton vs Roman Reigns in 2022 I'd be totally on board that train #WMBacklash https://t.co/EsEmtHuZKAरैंडी ऑर्टन आखिरी बार 20 मई 2022 को हुए SmackDown के एपिसोड के दौरान WWE टेलीविजन पर नज़र आए थे। इस एपिसोड के दौरान रैंडी ऑर्टन को रोमन रेंस की वजह से Raw टैग टीम चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। यही नहीं, रोमन ने अपने साथियों की मदद से रैंडी पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। इसके बाद से ही रैंडी ऑर्टन चोट की वजह से ब्रेक पर हैं।यह बात तो पक्की है कि रैंडी ऑर्टन उनपर हुए हमले को अभी तक भूले नहीं होंगे। यही कारण है कि संभव है कि रैंडी ऑर्टन WWE में वापसी के बाद रोमन रेंस के साथ फिउड की शुरूआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं। बता दें, WWE का इसी साल रोमन रेंस vs रैंडी ऑर्टन मैच कराने का प्लान था लेकिन रैंडी की चोट की वजह से यह मैच नहीं हो पाया।1- WWE दिग्गज द रॉकWWE PG Era@JTEonYTDo you think we will ever see Roman Reigns vs The Rock?62574Do you think we will ever see Roman Reigns vs The Rock? https://t.co/xfcjyQKKLBWWE में फैंस काफी लंबे समय से द रॉक और रोमन रेंस के बीच मैच होते हुए देखना चाहते हैं। बता दें, कई बार इस मैच के होने के संकेत भी दिए जा चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि WWE का अगले साल WrestleMania में इन दो भाइयों के बीच बड़ा मैच कराने का प्लान है।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि द रॉक WWE में वापसी के बाद रोमन रेंस के साथ फिउड की शुरूआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं। देखा जाए तो द रॉक की वापसी के लिए मेंस Royal Rumble मैच सबसे बेहतरीन जगह होगी और रॉक के पास यह मैच जीतकर WrestleMania के मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज करने का मौका होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।