2- WWE सुपरस्टार ओमोस
Ad
Ad
WWE WrestleMania 38 काफी करीब आ चुका है लेकिन अभी तक ओमोस का किसी सुपरस्टार के खिलाफ फिउड शुरू नहीं हो पाया है। यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि WWE इस साल WrestleMania में ओमोस का सिंगल्स मैच नहीं कराना चाहती है। इस स्थिति में ओमोस को आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच का हिस्सा बनाया जा सकता है।
देखा जाए तो अभी तक ओमोस को मेन रोस्टर में डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया है और दूसरे सुपरस्टार्स के उनपर दबदबा बनाना मुश्किल रहा है। यही कारण है कि अगर ओमोस को इस साल आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच का हिस्सा बनाया जाता है तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि वो यह मैच जीतने में कामयाब रहेंगे।
Edited by Subham Pal