1- WWE सुपरस्टार वीर महान
Ad
Ad
WWE वीडियो पैकेज के जरिए लंबे समय से वीर महान की नए कैरेक्टर में वापसी को हाइप कर रही है। यह साफ-साफ नहीं कहा जा सकता कि WWE वीर महान की मेन रोस्टर में कब वापसी कराने वाली है। हालांकि, कंपनी इस साल आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच के दौरान वीर महान की वापसी कराते हुए सभी को चौंका सकती है।
संभव यह भी है कि वीर महान वापसी के बाद आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच को जीतने में कामयाब हो सकते हैं। देखा जाए तो इससे बेहतर तरीके से वीर महान का मेन रोस्टर में नए कैरेक्टर में डेब्यू नहीं कराया जा सकता है और इस बड़ी जीत से वीर महान के नए कैरेक्टर को काफी बूस्ट मिलेगा।
Edited by Subham Pal