4 WWE Superstars जिन्होंने रिंग अनाउंसर को डेट किया

wwe superstars dated ring announcers
कई WWE सुपरस्टार्स ने रिंग अनाउंसर्स को डेट किया

WWE: WWE में पिछले कुछ सालों की बात की जाए तो कंपनी में काम करने वाले सुपरस्टार्स के बीच रिलेशनशिप्स की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। कई बार मेल और फीमेल सुपरस्टार्स के बीच दोस्ती प्यार का रूप ले लेती है, वहीं कुछ मौकों पर सुपरस्टार्स को अन्य ऑन-स्क्रीन पर्सनालिटीज़ से भी रिलेशन में देखा गया है। इन्हीं बातों को ध्यान में रख इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जिन्होंने WWE में रिंग अनाउंसर्स को डेट किया है।

#)WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स

कोडी रोड्स ने साल 2006 में WWE को जॉइन कर करीब 10 सालों तक इसी प्रमोशन में काम किया। हालांकि इस दौरान वो कभी टॉप सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त नहीं कर सके, लेकिन मिड-कार्ड टाइटल्स कई बार जीते। इस दौरान उन्होंने ब्रांडी रोड्स को डेट करना शुरू किया, जो एक समय पर रिंग अनाउंसर हुआ करती थीं।

दोनों ने एक-दूसरे को केवल डेट ही नहीं बल्कि 2013 में उन्होंने इस रिश्ते को शादी का रूप भी दिया और इस रिश्ते से उनका एक बच्चा भी है। ये कपल आज भी साथ है और कुछ समय पहले तक AEW में काम कर रहे थे, लेकिन एक तरफ कोडी WWE में वापस आ चुके हैं, लेकिन ब्रांडी उसके बाद किसी अन्य प्रमोशन में नजर नहीं आई हैं।

#)रिकोशे

रिकोशे साल 2018 से WWE में काम कर रहे हैं और इस दौरान उनका साथी रेसलर केसी कैटनजारो के साथ रिलेशन निरंतर सुर्खियों में बना रहा था, लेकिन कुछ समय पहले वो अलग हो गए हैं। पिछले साल के अंतिम महीनों में खबर आई कि वो समांता इर्विन नाम की महिला को डेट कर रहे हैं।

समांता असल में WWE में रिंग अनाउंसर के तौर पर कार्यरत हैं और कई बार NXT के शोज़ के दौरान सुपरस्टार्स के बैकस्टेज इंटरव्यू लेती नजर आती हैं। रिकोशे अपने रिलेशन को जगजाहिर कर चुके हैं और सोशल मीडिया पर समांता के साथ नियमित रूप से तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

#)फिन बैलर

I had no clue until watching the #WWEHOF that #FinnBalor and cathy kelly were dating! I mean you could tell #WWE was not panning to finn much for a reason...Did anyone else know this??!?Do I sound like a high school girl?!?!#WWE #WrestleMania34 #WrestleMania #WWEHOF2018 https://t.co/pT8SPl7FZG

फिन बैलर मौजूदा समय में सबसे अच्छी एथलेटिक बिलिटी वाले इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक हैं। वो कद में चाहे छोटे नजर आते हों, लेकिन उनकी फिटनेस के दुनिया में लाखों दीवाने हैं। हालांकि उन्होंने साल 2019 में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट और टीवी होस्ट वेरोनिका रोड्रिगेज़ से शादी की थी, लेकिन उससे पहले वो WWE की एक बैकस्टेज इंटरव्यूअर को डेट कर रहे थे।

केथी कैली ने हाल ही में WWE में वापसी की है और उन्होंने कई सालों तक पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर को डेट किया था। खैर अब वो अलग हो चुके हैं और इस समय दोनों एक ही कंपनी में काम कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले महीनों में कैली, बैलर का इंटरव्यू लेती हुई दिखाई देती हैं या नहीं।

#)ब्रे वायट

ब्रे वायट इस सबसे WWE के सबसे बहुचर्चित सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने हाल ही में वापसी की है। उन्होंने पहली शादी साल 2012 में समांथा नामक महिला से की थी, लेकिन 2017 में उनका तलाक हो गया था। असल में वायट ने तलाक से पहले ही जोजो ऑफरमैन को डेट करना शुरू कर दिया था।

ऑफरमैन ने करीब 8 सालों तक WWE में एक रिंग अनाउंसर के तौर पर काम किया। दोनों पिछले कई सालों से साथ हैं और इस रिश्ते से उनके 2 बच्चे भी हैं। मई 2019 में उनके घर एक नन्हे बेटे ने जन्म लिया, वहीं उसके एक साल बाद उन्हें एक बेटी के माता-पिता बनने का सुख प्राप्त हुआ था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment