WWE Royal Rumble स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे दिलचस्प मैचों में से एक है, जिसका फैंस हर साल बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होते हैं। इस मैच में 30 Superstars एंट्री लेते हैं और इसके विजेता के पास रेसलमेनिया (WrestleMania) में किसी भी चैंपियन को चैलेंज करने का मौका होता है।रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच आमतौर पर एक घंटे से भी ज्यादा समय तक चलता है, जिसमें 30 सुपरस्टार्स एक-दूसरे को एलिमिनेट करने की कोशिश करते हैं। इस मैच के इतिहास में कई एकसाथ कई सुपरस्टार्स को एलिमिनेट होते देखा गया है, वहीं कुछ दूसरे सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने की कोशिश में खुद भी रिंग से बाहर चले गए थे।मगर कुछ ऐसे रेसलर्स भी हैं, जिन्होंने अलग-अलग कारणों से खुद ही रंबल मैच छोड़ने का फैसला लिया था। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो खुद Royal Rumble मैच से एलिमिनेट हो गए थे।#)आंद्रे द जायंट - WWE Royal Rumble 1989Fan Cam Commentary@Stevie_LooneyAndre the Giant eliminated himself from the 1989 Royal Rumble match running scared from Jake's snake. http://t.co/aLPe8DvImB7:44 AM · Jan 6, 20153Andre the Giant eliminated himself from the 1989 Royal Rumble match running scared from Jake's snake. http://t.co/aLPe8DvImBWWE के सबसे महान प्रो रेसलर्स में से एक रहे आंद्रे द जायंट इतिहास के सबसे पहले Royal Rumble मैच का तो हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन उससे अगले साल यानी 1989 में एक यादगार मोमेंट का हिस्सा जरूर बने थे। साल 1988 के अंतिम सत्र में आंद्रे की दुश्मनी जेक "द स्नेक" रॉबर्ट्स से हुई, जो रिंग में सांप लेकर रिंग में एंट्री करते थे।इस स्टोरीलाइन में कहा गया कि आंद्रे को सांपों से बहुत डर लगता था और उस दौरान एक सैगमेंट में सांप को देखकर 7 फुट लंबे आंद्रे बहुत डर गए थे। कुछ ऐसा ही लम्हा 1989 के Royal Rumble मैच में भी देखने को मिला, जिसमें आंद्रे ने नंबर-3 पर एंट्री ली थी।Royal Rumble 92 is a classic@GerrydukAndre The Giant eliminates himself @ the 1989 Royal Rumble thanks to @JakeSnakeDDT #RoyalRumble #WWE8:31 AM · Jan 13, 20171Andre The Giant eliminates himself @ the 1989 Royal Rumble thanks to @JakeSnakeDDT #RoyalRumble #WWE https://t.co/4OoVA0AkxQवहीं उस समय उनके सबसे बड़े दुश्मन रहे जेक रॉबर्ट्स ने सातवें स्थान पर एंट्री ली और आते ही सांप को रिंग में फेंक दिया। सांप को देख आंद्रे द जायंट का रिएक्शन देखने लायक रहा, जो डर के मारे टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर चले गए थे।