#)सैंटिना मारेला - WWE Royal Rumble 2020
Ad
Ad
सैंटिनो मारेला WWE में अधिकांश समय एक लोअर कार्ड डिविजन सुपरस्टार के रूप में परफॉर्म करते हुए नजर आए हैं। कई मौकों पर उन्हें एक जॉबर रेसलर के रूप में भी ऑन-स्क्रीन देखा गया है। मगर 2020 विमेंस Royal Rumble मैच में उन्होंने किसी महिला जैसी ड्रेस पहन कर सैंटिना मारेला नाम के साथ एंट्री ली थी।
रिंग में बेथ फीनिक्स और नटालिया ने उन्हें घेरा हुआ था, तभी मारेला ने कोबरा मूव लगाने की कोशिश की मगर फीनिक्स और नटालिया के गुस्से को देख मारेला ने कोबरा मूव से खुद को डस लिया और खुद ही टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर चले गए।
Edited by मयंक मेहता