WWE में वर्तमान समय में Royal Rumble 2022 के लिए बिल्ड-अप जारी है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए कुल 6 मैचों का ऐलान किया गया है। यह देखना रोचक होगा कि अंतिम समय में इस बड़े इवेंट के लिए कुछ और मैचों का ऐलान किया जाता है या नहीं। बता दें, Royal Rumble जनवरी 2022 में होने जा रहा दूसरा इवेंट है और इससे पहले इसी महीने की पहली तारीख को Day 1 इवेंट का आयोजन देखने को मिला है।चूंकि, Royal Rumble इवेंट में दो रंबल मैचों का आयोजन होने वाला है इसलिए इन मैचों में काफी सारे सुपरस्टार्स को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा। बता दें, कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने साल 2022 में अभी तक एक भी मैच नहीं लड़ा है और इस इवेंट में वो साल का पहला मैच लड़ने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने साल 2022 में अभी तक एक भी मैच नहीं लड़ा है।4- WWE सुपरस्टार जाया ली ने अभी तक मेन रोस्टर में एक भी मैच नहीं लड़ा है View this post on Instagram Instagram Postजाया ली ने WWE SmackDown के 10 दिंसबर 2021 को हुए एपिसोड के जरिए अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। बता दें, जाया ने डेब्यू करते हुए नेओमी को सोन्या डेविल, नटालिया और शायना बैजलर के हमले से बचाया था। देखा जाए तो जाया को डेब्यू किये हुए काफी लंबा समय बीत चुका है लेकिन उन्हें अभी इस ब्रांड में पहला मैच लड़ना बाकी है। View this post on Instagram Instagram Postकुछ समय के लिए जाया को टेलीविजन से भी हटा दिया गया था लेकिन पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में उनकी वापसी देखने को मिली थी जहां उन्होंने वापसी करते हुए आलिया को नटालिया के हमले से बचाया था। ऐसा लग रहा है कि जाया का SmackDown में नटालिया के खिलाफ फिउड जारी रहने वाला है और यह देखना रोचक होगा कि जाया को आखिरकार कब मेन रोस्टर में अपना पहला मैच लड़ने का मौका मिलता है।