2- WWE आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा
WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा वर्तमान समय में SmackDown में आईसी चैंपियन बने हुए हैं। हालांकि, आईसी चैंपियन के रूप में उन्हें काफी खराब बुकिंग दी गई है। बता दें, शिंस्के नाकामुरा को साल 2022 में अभी पहला मैच लड़ना बाकी है। नाकामुरा ने अपना आखिरी मैच 18 दिसंबर को हुए एक लाइव इवेंट के दौरान अपना आखिरी मैच लड़ा था।
शिंस्के नाकामुरा के पार्टनर रिक बूग्स की माने तो नाकामुरा को वर्तमान समय में हैंड इंजरी हो गई है और शायद यही वजह है कि उन्हें मैच लड़े हुए लंबा वक्त बीत चुका है। उम्मीद है कि नाकामुरा उन्हें हुई इंजरी से जल्द उबरने में कामयाब रहेंगे।
Edited by Subham Pal