4 WWE Superstars जिन्होंने 3 या उससे ज्यादा फीमेल रेसलर्स को हजारों फैंस के सामने किस किया

wwe superstars kisses female wrestlers
WWE सुपरस्टार्स ने कई फ़ीमेल रेसलर्स को किस किया

WWE: WWE में सफलता पाने के लिए किसी रेसलर को बहुत कठिन सफर तय करना होता है और टॉप पर वही पहुंच पाता है जो खुद को मिले काम को अच्छे तरीके से करे, फिर चाहे आपको उसके लिए कितने ही त्याग क्यों ना करने पड़ें। कई बार सुपरस्टार्स को ऐसी चीज़ें करनी पड़ती हैं, जिन्हें वो असल में नहीं करना चाहते थे।

चूंकि प्रो रेसलिंग प्रमोशंस का फोकस लोगों का मनोरंजन करने पर होता है, इसलिए यहां किसी फिल्मी कहानी की तरह 2 सुपरस्टार्स के बीच प्यार और ब्रेक-अप का एंगल भी देखने को मिलता रहा है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने 2 या उससे ज्यादा फीमेल रेसलर्स को किस किया हुआ है।

#)WWE दिग्गज केन

youtube-cover

साल 1997 में जब WWE में केन कैरेक्टर का डेब्यू हुआ तब उन्हें एक बेहद खतरनाक सुपरस्टार के रूप में दिखाया जाता था, लेकिन एक ऐसा भी समय आया जब वो मिड-कार्ड स्टोरीलाइंस में फंस कर रह गए थे। 2004-2005 के दौर में केन और लीटा की लव स्टोरीलाइन ने खूब सुर्खियां बटोरीं और उस दौरान दोनों ने कई मौकों पर एक-दूसरे को किस किया था।

वहीं 2012 में सीएम पंक vs डेनियल ब्रायन की स्टोरीलाइन में केन शामिल हुए और उस दौरान एजे ली ने पंक और ब्रायन, दोनों को धोखा देकर द बिग रेड मशीन को किस कर सबको चौंका दिया था। इसके अलावा उन्होंने एक मौके पर बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यू लेने वाली महिला को भी किस कर दिया था।

#)डॉल्फ जिगलर

youtube-cover

डॉल्फ जिगलर, WWE में किसी प्लेबॉय से कम नहीं रहे हैं क्योंकि वो कई साथी फीमेल रेसलर्स को डेट कर चुके हैं जिनमें डैना ब्रुक और निकी बैला जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। साल 2015 में जिगलर और रुसेव की दुश्मनी शुरू हुई, जिसके दौरान लाना ने बुल्गारियन सुपरस्टार को धोखा देकर जिगलर को किस कर दिया था, उसके बाद उनका लव एंगल काफी समय तक चला।

वहीं NXT के एक एपिसोड के दौरान जिगलर और केट्लिन बैकस्टेज किस करते हुए पकड़े गए थे। दूसरी ओर हालांकि जिगलर और निकी बैला को ऑन-स्क्रीन किस करते नहीं देखा गया, लेकिन उन्होंने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। वो इसके अलावा समर रे और एजे ली समेत कई अन्य फीमेल रेसलर्स को किस करते दिखाई दिए हैं।

#)जॉन सीना

youtube-cover

जब साथी फीमेल रेसलर्स को डेट करने की बात आती है तो इस मामले में जॉन सीना भी पीछे नहीं रहे हैं। कुछ साल पहले उन्होंने निकी बैला को हजारों फैंस के सामने रिंग में प्रपोज़ किया था और उनके किसिंग सैगमेंट को क्राउड ने खूब चीयर भी किया।

उनके सबसे बहुचर्चित किसिंग सैगमेंट्स में से एक वो भी रहा जब जॉन ने ईव टॉरेस को किडनैप होने से बचाया था, लेकिन ईव उस समय जैक राइडर की गर्लफ्रेंड हुआ करती थीं, इसलिए ये सैगमेंट काफी अजीब रहा। वो एजे ली, विकी गुरेरो और मारिया कनेलिस को भी हजारों फैंस के सामने किस कर चुके हैं।

#)ऐज

youtube-cover

WWE में जब लव ट्रायंगल स्टोरीलाइंस की बात आती है तो इस लिस्ट में ऐज-लीटा-मैट हार्डी स्टोरीलाइन का नाम सबसे ऊपर के स्थानों पर रखा जाता है। ऐज और लीटा के बीच केवल किसिंग सैगमेंट्स ही नहीं बल्कि हजारों फैंस के सामने रिंग में इंटिमेट सैगमेंट भी हुआ था।

वहीं उनकी विकी गुरेरो के साथ डेटिंग स्टोरीलाइन ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। आपको याद दिला दें कि 2008 में ऐज और विकी का वेडिंग सैगमेंट हो रहा था, लेकिन इस बीच ट्रिपल एच ने दखल देकर बड़ी स्क्रीन पर वो वीडियो चलाया, जिसमें रेटेड-आर सुपरस्टार और अलिसिया फॉक्स बैकस्टेज किस कर रहे थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment