WWE: WWE दुनिया का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग ब्रांड है और यहां कोई भी चैंपियनशिप जीतना बहुत बड़ी उपलब्धि के समान है और यहां वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी होती है। कुछ सुपरस्टार्स कई महीनों तक चैंपियन बने रहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो ज्यादा समय तक चैंपियन बने रहने का अनुभव हासिल नहीं कर पाते।
वहीं कई नामी सुपरस्टार्स का भाग्य इतना खराब रहा है कि उन्हें चैंपियन बनने के कुछ ही मिनटों के अंदर टाइटल हारना पड़ा था। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो चैंपियन बनने के कुछ ही मिनटों बाद चैंपियनशिप हार गए।
#)WWE दिग्गज जॉन सीना
जॉन सीना अपने करियर में 16 बार WWE चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुके हैं। साल 2010 के अंतिम सत्र में वो वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल थे। आपको याद दिला दें कि Elimination Chamber 2010 में शेमस को जॉन सीना, ट्रिपल एच, कोफी किंग्सटन, टेड डी बियासी और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ चैंबर मैच में अपने टाइटल को डिफेंड करना था।
इस मैच में कड़े संघर्ष के बाद जॉन नए चैंपियन बने। वो अभी अपनी जीत को ढंग से सेलिब्रेट भी नहीं कर पाए थे तभी विंस मैकमैहन ने बाहर आकर कहा कि जॉन तभी WrestleMania 26 के कार्ड में जगह बना पाएंगे, जब वो बतिस्ता को चैंपियनशिप मैच में हरा देंगे। जॉन काफी थक चुके थे, इसलिए बतिस्ता ने आसानी से उन्हें हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी।
#)सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस पहली बार WrestleMania 31 में Money in the Bank ब्रीफ़केस को कैश-इन कर WWE चैंपियन बने थे, लेकिन ये जीत उनके लिए ज्यादा कठिन नहीं रही। मगर जब वो Money in the Bank 2016 में दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बने तो उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ कड़ा संघर्ष करने के बाद ये जीत नसीब हुई थी।
Money in the Bank 2016 में दूसरी ओर डीन एम्ब्रोज़ मिस्टर Money in the Bank बने थे। जब मेन इवेंट में रेंस को हराकर रॉलिंस नए चैंपियन बने, उसके तुरंत बाद एम्ब्रोज़ ने ब्रीफ़केस कैश-इन कर सबको चौंका दिया था और नए चैंपियन बनने में भी सफल रहे।
#)ट्रिपल एच
ट्रिपल एच अपने करियर में 14 बार वर्ल्ड चैंपियन बने, लेकिन अब अपने शानदार इन-रिंग करियर को अलविदा कह चुके हैं। हालांकि अब WWE के चीफ कंटेन्ट ऑफिसर बनने के बाद उनके पास ऑफिस वर्क काफी ज्यादा रहता है, लेकिन 2007 के समय में उन्होंने वर्ल्ड टाइटल स्टोरीलाइन को दिलचस्प बनाया हुआ था।
उस साल चोट के कारण जॉन सीना ने वर्ल्ड चैंपियनशिप को वेकेंट कर दिया था, इसलिए कंपनी के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने टाइटल तोहफे के रूप में द वाइपर को दिया था। मगर इस बीच ट्रिपल एच ने ऑर्टन को चैलेंज किया और जीत दर्ज कर नए चैंपियन भी बने।
उसी इवेंट में विंस ने अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करते हुए ऑर्टन को रिमैच दिया, लेकिन इस बार मैच में लास्ट-मैन स्टैंडिंग की शर्त रखी गई। दोनों ने खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल करते हुए एक-दूसरे को बुरी तरह पीटा, लेकिन अंत में ट्रिपल एच टाइटल हार गए थे।
#)रोमन रेंस
रोमन रेंस को 2014 में द शील्ड के टूटने के बाद बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में पुश दिया गया। WrestleMania 31 में जो टाइटल सैथ रॉलिंस ने जीता था, वो उन्हें नवंबर 2015 में चोट के कारण छोड़ना पड़ा था। इसलिए कंपनी ने एक टूर्नामेंट का आयोजन किया, जिसका फाइनल Survivor Series 2015 में हुआ।
फाइनल में डीन एम्ब्रोज़ को हराकर रोमन रेंस अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने। इस जीत के बाद ट्रिपल एच उन्हें बधाई देने आए, लेकिन रेंस ने उन्हें जोरदार स्पीयर लगा दिया। धमाकेदार एक्शन अभी समाप्त नहीं हुआ था क्योंकि अगले ही पल शेमस ने Money in the Bank ब्रीफ़केस कैश-इन कर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।