WWE Elimination Chamber 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट के सफल आयोजन के बाद अब रेसलमेनिया (WrestleMania 38) की तैयारियां शुरू हो चली हैं। साल के सबसे बड़े शो के लिए अभी तक 5 धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है, जिनमें कई दिग्गज सुपरस्टार्स को शामिल किया गया है।अभी तक मैच कार्ड में रोमन रेंस, रोंडा राउजी और ऐज समेत कई बड़े सुपरस्टार्स के मैच सामने आ चुके हैं। दूसरी ओर रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में स्टोरीलाइंस को दिलचस्प तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है, जिन्हें जल्द ही WrestleMania में धमाकेदार मैच का रूप दिया जा सकता है।इसके अलावा कई सुपरस्टार्स की वापसी के संकेत भी मिल रहे हैं और फैंस को उनके भी ऐतिहासिक मैच देखने को मिल सकते हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में, जिन्हें WrestleMania 38 में धमाकेदार मैच मिल सकते हैं।#)WWE हॉल ऑफ फेमर ऐजRyan Satin@ryansatinSorting through the clues left by Edge last night during his promo on #WWERaw foxs.pt/3JIjH9S11:01 AM · Feb 22, 202214917Sorting through the clues left by Edge last night during his promo on #WWERaw foxs.pt/3JIjH9Sऐज ने 2020 Royal Rumble में वापसी कर सबको चौंका दिया था और उसके बाद वो WWE में एक फुल-टाइम इन-रिंग परफॉर्मर के तौर पर काम करते आए हैं। वापसी के बाद वो WrestleMania 36 और WrestleMania 37 के मैच कार्ड का हिस्सा बन चुके हैं।अब WrestleMania 38 के कार्ड में भी उन्हें जगह दी गई है, लेकिन उनके विरोधी का नाम अभी सामने नहीं आया है। आपको याद दिला दें कि Raw के हालिया एपिसोड में ऐज ने वापसी कर अपने रिकॉर्ड के बारे में बात की और इस साल WrestleMania 38 के लिए एक विरोधी की मांग की।JDfromNY@JDfromNY206Edge vs Cody Rhodes at Wrestlemania? Everyone has mentioned Edge vs Styles but what if it is Cody Rhodes #WWERaw9:07 AM · Feb 22, 202249346Edge vs Cody Rhodes at Wrestlemania? Everyone has mentioned Edge vs Styles but what if it is Cody Rhodes #WWERawचूंकि इस समय AEW को छोड़ चुके कोडी रोड्स, WWE में वापसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, इसलिए कयास लगाए जाने लगे हैं कि वो ऐज की चुनौती को स्वीकार कर WrestleMania 38 में उनके साथ मैच लड़ते हुए नजर आ सकते हैं।