4 WWE Superstars जो 2023 में विमेंस Royal Rumble मैच जीत सकती हैं

wwe women royal rumble 2023 possible winners
कौन होगा 2023 में विमेंस Royal Rumble विजेता?

Royal Rumble: WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत 1988 में की गई थी, जिसे रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच सबके लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बना रहे होते हैं। आपको बता दें कि इस मुकाबले को जीतने वाला रेसलर उस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) में कंपनी के किसी भी चैंपियन को चैलेंज कर सकता है।

1988 के करीब 3 दशकों तक केवल मेंस रंबल मैचों का आयोजन करवाया गया, लेकिन साल 2018 में एक नए युग की शुरुआत हुई क्योंकि इस साल पहली बार विमेंस रंबल मैच का आयोजन हुआ। अब कंपनी में 2023 Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट की तैयारियां चल रही हैं और इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जो 2023 विमेंस रंबल मैच को जीत सकते हैं।

#)WWE सुपरस्टार बैकी लिंच Royal Rumble विजेता बनकर रच सकती हैं इतिहास

According to Vegas odds makers this past week, Becky Lynch moved slightly ahead of Rhea Ripley as the favorite to win the 2023 WWE Women’s Royal Rumble. https://t.co/bmfAaMEMYT

बैकी लिंच ने कुछ समय पहले बेबीफेस किरदार में वापसी की है, जिसका WWE को भरपूर फायदा उठाना होगा। अच्छी बात ये है कि फैंस उनके इस किरदार को हमेशा से सपोर्ट करते आए हैं, इसलिए उनके जरिए विमेंस रोस्टर के WrestleMania बिल्ड-अप को दिलचस्प बनाया जा सकता है।

बैकी पहले भी Royal Rumble विजेता बन चुकी हैं, लेकिन आज तक कोई विमेंस रेसलर एक से अधिक बार इस मैच को नहीं जीत पाई है। बैकी के पास इस समय शानदार मोमेंटम है और फैंस का सपोर्ट भी है। उन्हें अभी तक अच्छे ढंग से बुक किया गया है, इसलिए उनका विजेता बनना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

वहीं मौजूदा Raw और SmackDown विमेंस चैंपियन क्रमशः बियांका ब्लेयर और शार्लेट फ्लेयर इससे पहले बैकी की दुश्मन रह चुकी हैं। उसी पुरानी दुश्मनी के एंगल से उन्हें WrestleMania 39 के लिए धमाकेदार चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल किया जा सकता है।

#)बेली

@TedBayRose3 Bayley could win Royal Rumble 2023, or at least be a Final 4-Final 6, in it.

बेली ने SummerSlam 2022 में इयो स्काई और डकोटा काई के साथ वापसी कर सबको चौंका दिया था। वो इस समय डैमेज कंट्रोल की लीडर होने की भूमिका निभा रही हैं। आपको बता दें कि उनकी टीम मेंबर्स स्काई और डकोटा मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियंस हैं, लेकिन बेली के पास कोई टाइटल ना होना डैमेज कंट्रोल की लिगेसी को कमजोर कर रहा है।

उन्हें पिछले कुछ महीनों में अपने अधिकांश मैच हारने पड़े हैं, लेकिन इसका उनकी स्टार पावर पर कोई असर नहीं पड़ा है क्योंकि फैंस अभी भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि विमेंस Royal Rumble मैच के रूप में इस बड़ी जीत की उन्हें सख्त जरूरत है, जिससे वो एक बार फिर टॉप कार्ड स्टोरीलाइन में प्रवेश कर सकें।

#)लेसी एवंस

youtube-cover

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि लेसी एवंस प्रो रेसलिंग में आने से पहले यूएस आर्मी में काम कर चुकी थीं। उनके मिलिट्री करियर को अब स्टोरीलाइन का रूप देने की कोशिश की जा रही है क्योंकि पिछले काफी समय से उनके फिटनेस और वर्कआउट्स से जुड़े वीडियो दिखाए जा रहे हैं।

उन्होंने साल 2021 में प्रेग्नेंसी के कारण ब्रेक लिया था और तभी से उन्हें टीवी पर परफॉर्म करते नहीं देखा गया है। अक्टूबर 2021 में उन्होंने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था, वहीं अब उनके वर्कआउट्स से जुड़े वीडियो साबित करते हैं कि वो वापसी के लिए फिट हो चुकी हैं।

इन वीडियो क्लिप्स के जरिए उन्हें फेम दिलाने की कोशिश की जा रही है। आपको याद दिला दें कि ब्रेक पर जाने से पहले उनकी स्टोरीलाइन शार्लेट फ्लेयर से चल रही थी, जो मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन हैं। इसलिए उन्हें Royal Rumble मैच में सबको चौंकाते हुए एंट्री लेने के लिए बुक करना, उसे जीतने के बाद उनकी शार्लेट फ्लेयर के साथ दुश्मनी को दोबारा शुरू करना इस समय सबसे सही फैसला नज़र आता है।

#)रिया रिप्ली

Okay but Rhea Ripley is the only woman in the photo that hasn’t won a royal rumble. Are they trying to tell us she’s the next winner? 👀 https://t.co/wafTsi6T9O

रिया रिप्ली मौजूदा समय में WWE की सबसे टैलेंटेड विमेंस रेसलर्स में से एक हैं और कंपनी उन्हें धीरे-धीरे एक टॉप हील सुपरस्टार के रूप में आगे बढ़ा रही है। वो अभी तक अपनी अधिकांश विरोधियों को धूल चटाती आई हैं और अभी तक ल्यूक गैलोज़ समेत कई मेल सुपरस्टार्स पर भारी पड़ती दिखाई दी हैं।

रिप्ली को 2023 विमेंस Royal Rumble मैच में जीत की सबसे प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है और अभी उनके मोमेंटम को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि वो बियांका ब्लेयर को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बनने की काबिलियत रखती हैं। Raw विमेंस रोस्टर को एक नई शुरुआत देने के लिए बेहतर होगा कि कंपनी एक बार रिप्ली को Royal Rumble विजेता बनाने पर विचार करे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment