4 मशहूर WWE सुपरस्टार्स जो इस साल रिटायर हुए 

2018 has seen many wrestlers walk away from the ring

#3 पेज

Ad
Paige retired from in-ring competition the night after WrestleMania

पेज NXT की पहली महिला चैम्पियन रही हैं। उन्होंने विमेंस डिविज़न को इतना बड़ा बनाने में काफी मदद की है। साल 2014 में इन्हें मेन रोस्टर में लाया गया था, जिसके बाद पेज WWE की सबसे काम उम्र वाली डीवाज चैंपियन बनीं।

Ad

इसके बाद पेज WWE की सबसे मशहूर विमेंस रैसलर्स में से एक बन गईं लेकिन इसके बाद उन्होंने कंपनी से ब्रेक ले लिया। साल 2017 में पेज की रिंग में वापसी हुई थी।

इनके साथ कंपनी में सोन्या डेविल और मैंडी रोज को भी लाया गया था। लेकिन पेज की वापसी के 1 महीने बाद ही उन्हें चोट लग गई और इस कारण उन्हें रिटायर होना पड़ा।

इसके बाद पेज को स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर बना दिया गया था। काफी समय तक जनरल मैनेजर का काम करने के बाद इस हफ्ते की स्मैकडाउन में इन्हें इस पद से हटा दिया गया। लेकिन शेन के अनुसार पेज कंपनी के लिए काम जरूर करेंगी।

youtube-cover

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications