4 WWE Superstars जिन्हें Extreme Rules में हार से काफी नुकसान हो सकता है

superstars not lose wwe extreme rules
सुपरस्टार्स जिन्हें Extreme Rules में हार से नुकसान होगा

Extreme Rules: WWE Extreme Rules का कार्ड लगभग पूरा हो चुका है, जिसमें ऐज (Edge), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और रोंडा राउजी (Ronda Rousey) समेत कई अन्य बड़े स्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। कोई अपनी हार का बदला पूरा करना चाहेगा तो कोई अपने टाइटल को रिटेन करने की कोशिश करेगा।

आमतौर पर इस तरह के प्रीमियम लाइव इवेंट्स में बड़ी जीत सुपरस्टार्स के लिए बहुत फायदेमंद रहती है, लेकिन एक हार उन्हें बहुत नुकसान भी पहुंचा सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनके लिए Extreme Rules में हार बहुत नुकसानदेह हो सकती है।

#)WWE SmackDown विमेंस चैंपियन लिव मॉर्गन

Who will walk out #SmackDown Women's Champion at #ExtremeRules? @YaOnlyLivvOnce or @RondaRousey.Find out this Sunday from 1pm (NZDT) only on @WWENetwork! wwe.com/shows/extremer… #WWENZ https://t.co/jQjILEEMxS

लिव मॉर्गन को इस साल WrestleMania 38 के बाद बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ था और वो Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में विमेंस MITB विजेता बनीं। उन्होंने उसी इवेंट में रोंडा राउजी पर कैश-इन कर SmackDown विमेंस टाइटल अपने नाम किया था। आपको याद दिला दें कि मॉर्गन ने विवादित तरीके से SummerSlam 2022 में राउजी को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया था।

अब Extreme Rules में उन्हें एक बार फिर उनका टाइटल राउजी के खिलाफ मैच में दांव पर लगा होगा। ये चौंकाने वाली बात है कि पिछले कुछ हफ्तों में मॉर्गन की तुलना में राउजी को अधिक मजबूत दिखाया गया है और संभव है कि राउजी उन्हें हराकर दोबारा ब्लू ब्रांड की विमेंस चैंपियन बन सकती हैं। मॉर्गन पर इस बात का भी खतरा होगा कि टाइटल हारने के बाद वो एक बार फिर मिड-कार्ड स्टोरीलाइंस में शामिल हो सकती हैं, जो उनके लिए बिल्कुल अच्छा नहीं होगा।

#)मैट रिडल

Breaking:Daniel Cormier will serve as guest referee for next Saturday’s Fight Pit Match between Matt Riddle and Seth Rollins at WWE’s Extreme Rules in Philly. Oct. 8. No, seriously. It’s really happening. Oct. 8. Incredible. https://t.co/Ri8tHOTcU1

मैट रिडल इस साल सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं और कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे हैं। रैंडी ऑर्टन के ब्रेक पर जाने के बाद द ऑरिजिनल ब्रो को एक बड़े सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में दिखाया गया और अच्छी बात ये है कि वो फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं।

अब Extreme Rules 2022 में उन्हें सैथ रॉलिंस का सामना करना है, जिनके खिलाफ रिडल को Clash at the Castle के संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। द विजनरी के साथ स्टोरीलाइन ने रिडल के कैरेक्टर को बहुत मजबूती दी है, इसलिए एक और बड़ी हार से वो अपनी लय खो सकते हैं, जिसे वापस पाना उनके लिए बहुत मुश्किल होगा।

#)कैरियन क्रॉस

Drew Mcintyre and Karrion Kross are set to battle it out in a Strap Match at #WWEExtremeRules ⚔️Who will walk away with the win❓Catch #WWE Extreme Rules on Sunday 9th October from 5:30 AM onwards, ONLY on #SonySportsNetwork 📺@WWE @WWEIndia#WWEIndia #SirfSonyPeDikhega https://t.co/BMno0GZ1HF

कैरियन क्रॉस ने कुछ समय पहले ही WWE में वापसी की है और उनके वापसी सैगमेंट को देख ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे उन्हें रोमन रेंस का अगला चैलेंजर बनाया जाएगा। खैर उससे पहले उन्हें Extreme Rules 2022 में ड्रू मैकइंटायर की कठिन चुनौती से पार पाना होगा।

क्रॉस को अभी एक हील के तौर पर बिल्ड किया जा रहा है और खुद को टॉप सुपरस्टार्स में शामिल करवाने के लिए उन्हें बड़े सुपरस्टार्स पर जीत की सख्त जरूरत है। इसलिए केवल Extreme Rules में स्कॉटिश वॉरियर ही नहीं बल्कि अगले कुछ बड़े इवेंट्स में एक भी हार उनके लिए बहुत नुकसानदेह रह सकती है।

#)बियांका ब्लेयर

WWE veteran slams Bayley and Bianca Belair for being reckless; says their upcoming ladder match is a "recipe for a wheelchair" (Exclusive) dlvr.it/SZVVNz

बियांका ब्लेयर, WWE WrestleMania 38 में बैकी लिंच को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बनी थीं। उसके बाद कई बार अपने टाइटल को डिफेंड कर चुकी हैं और अब WWE Extreme Rules 2022 में उन्हें बेली के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट का बचाव करना होगा।

हालांकि बेली का हील किरदार अभी चरम पर है और चूंकि द डैमेज कंट्रोल में उनकी पार्टनर्स, इयो स्काई और डकोटा काई मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियंस हैं, इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि बेली भी चैंपियनशिप जीतकर अपने ग्रुप की लिगेसी को आगे बढ़ा सकती हैं। मगर ब्लेयर अभी तक एक बेबीफेस चैंपियन के तौर पर अच्छा करती आई हैं, इसलिए उनके टाइटल रन को अभी लंबा चलने के लिए बुक जरूर किया जाना चाहिए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment