WWE: WWE के सबसे बड़े मार्केट्स की बात की जाए तो उनमें भारत का नाम भी सबसे ऊपर के स्थानों पर आता है। भारत में नियमित रूप से इवेंट्स का आयोजन कंपनी के लिए बहुत फायदेमंद रह सकता है, लेकिन ये दुभाग्य की बात है कि यहां कई सालों के अंतराल के बाद इवेंट्स आयोजित किए जाते हैं।मगर कुछ हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार WWE अगले साल जनवरी में भारत में एक बड़ा इवेंट करवा सकती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें भारत में होने वाले इवेंट में भारतीय फैंस के सामने जरूर लड़ना चाहिए।#)WWE हॉल ऑफ फेमर ऐजNormy Wrestling ( IWF 🇮🇳 )@NormywrestlingBEFORE Edge WWE RETIREMENT I WANT This Dream MATCH Edge vs Brock Lesnar#Edge #WWE #BrockLesnar91BEFORE Edge WWE RETIREMENT I WANT This Dream MATCH Edge vs Brock Lesnar#Edge #WWE #BrockLesnar https://t.co/8vSkdUK9Ixएक समय था जब गर्दन की चोट के कारण ऐज ने साल 2011 में अपने रेसलिंग करियर को अलविदा कह दिया था। आखिरकार 9 साल बाद उन्हें डॉक्टरों द्वारा दोबारा रिंग में लड़ने की अनुमति मिली थी। उन्होंने 2020 Royal Rumble मैच में धमाकेदार वापसी कर पूरे प्रो रेसलिंग जगत में तहलका मचा दिया था।वो रिटर्न के बाद रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन और सैथ रॉलिंस समेत कई बड़े सुपरस्टार्स के यादगार मैच लड़ चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी रिटायरमेंट की खबरें तूल पकड़ रही हैं। संभव है कि वो अगले 1 या 2 साल में रिटायर हो जाएं। चूंकि भारत के लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं, इसलिए उन्हें रिटायर होने से पहले इस इवेंट का हिस्सा जरूर बनना चाहिए।#)ड्रू मैकइंटायरDrew McIntyre@DMcIntyreWWEMy man Sky Yadav coming through again Best T20 player in the world right now! twitter.com/btsportcricket…Cricket on BT Sport@btsportcricketSuryakumar Yadav is making international cricket look like a video game 🤯111* off 51 He's a cheat code!423513382Suryakumar Yadav is making international cricket look like a video game 🤯111* off 51 💥He's a cheat code! https://t.co/aM1V2clUdwMy man Sky Yadav coming through again 👀 Best T20 player in the world right now! twitter.com/btsportcricket…ड्रू मैकइंटायर अपने करियर के शुरुआती दिनों में हील किरदार निभाया करते थे और 2017 में वापसी के बाद भी उन्हें कुछ समय विलेन किरदार में काम करते देखा गया। मगर कुछ समय बाद ही उनपर बेबीफेस टर्न का प्रयोग किया गया, जो सफल भी रहा। इसी वजह से मैकइंटायर अब कंपनी के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं।अब मैकइंटायर को दुनिया भर में पहचान मिल चुकी है और लगभग हर देश में उनके फैंस मौजूद हैं। जिस तरह उन्होंने Clash at the Castle में रोमन रेंस को कड़ी टक्कर दी, उससे उनका फैनबेस बढ़ा ही है। उनकी स्ट्रेंथ, फिजिक और एथलेटिक एबिलिटी के भारत में भी कई दीवाने हैं, इसलिए वो अगर यहां परफॉर्म करने आए तो फैंस जरूर उन्हें जबरदस्त तरीके से चीयर करेंगे।#)बैकी लिंचThe Man@BeckyLynchWWEBack like I never left. #SurvivorSeries102111151Back like I never left. #SurvivorSeries https://t.co/62q4aEk4vFबैकी लिंच ने साल 2015 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें दुनिया भर में फेम द मैन कैरेक्टर के कारण मिला। इस किरदार ने उन्हें कंपनी की सबसे बड़ी विमेंस बेबीफेस सुपरस्टार बना दिया था और आज उनका कद इतना बढ़ चुका है कि उनके एक छोटे से सैगमेंट को देखने भर से फैंस खुशी से झूम उठते हैं।बैकी अब एक ग्लोबल सुपरस्टार बन चुकी हैं, जिनके पूरी दुनिया में चाहने वाले मौजूद हैं। बैकी की स्टार पावर भारत में WWE इवेंट्स को बड़े लेवल पर प्रमोट करने में काफी मदद कर सकती है और वो शानदार प्रदर्शन कर युवा भारतीय लड़कियों को भी प्रो रेसलिंग में आने के लिए प्रोत्साहित कर सकती हैं।#)रोमन रेंसSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Indian fans have acknowledged @WWERomanReigns by naming a hotel after him #WWE #RomanReigns31449Indian fans have acknowledged @WWERomanReigns by naming a hotel after him 😂#WWE #RomanReigns https://t.co/dsRy0jCb4Eइस समय प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बहुचर्चित सुपरस्टार्स में से एक रोमन रेंस अब लंबे समय से WWE के टॉप पर बने हुए हैं। उनके करियर की एक खास बात ये है कि एक समय पर बेबीफेस किरदार में लोग उन्हें बू किया करते थे, लेकिन हील कैरेक्टर में अक्सर फैंस उन्हें जबरदस्त तरीके से चीयर करते हुए नज़र आते हैं।रेंस इस समय प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार हैं और इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि भारत के हर छोटे और बड़े रेसलिंग फैन की जुबान पर रोमन रेंस का नाम रहता है। इसलिए रोमन रेंस भारत आए तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं होगा और रेंस के आने से ज्यादा से ज्यादा लोग इस इवेंट को देखने आएंगे, जो कंपनी के लिए अच्छी बात होगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।