WWE: WWE बहुत लंबे समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री को डॉमिनेट करती आई है और काफी संख्या में रेसलर्स ने यहां काम कर शानदार लिगेसी कायम की है। जॉन सीना (John Cena) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे दिग्गज आज भी समय-समय पर मैच लड़ने के लिए वापस आते रहते हैं।
मगर कुछ ऐसे नाम भी हैं, जो बहुत लंबे समय से इस प्रमोशन में काम कर रहे हैं, लेकिन अब बढ़ती उम्र उनके प्रदर्शन पर हावी होने लगी है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए।
#)WWE दिग्गज गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग अपने समय के सबसे एनर्जेटिक रेसलर्स में से एक हुआ करते थे और उन्हें अपने विरोधियों को उठाकर पटकना बहुत पसंद था। 2004 में उन्होंने WWE छोड़ने का फैसला लिया, लेकिन 2016 में वापसी कर प्रो रेसलिंग यूनिवर्स में तहलका मचाया।
उनकी वापसी के बाद कुछ मैच शानदार साबित हुए, लेकिन पिछले 2-3 सालों की बात की जाए तो उन्हें देखकर एहसास होता है कि अब उनके लिए रिंग में अच्छा प्रदर्शन कर पाना संभव नहीं है। पिछले कुछ समय में उनके द अंडरटेकर और द फीन्ड समेत कई सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच बहुत बेकार साबित हुए हैं। खराब प्रदर्शन से उनकी लिगेसी कमजोर होगी, इसलिए बेहतर होगा कि वो रिटायरमेंट पर विचार करें।
#)टाइटस ओ'नील
टाइटस ओ'नील बहुत लंबे और तगड़े रेसलर हैं, जो कई सालों से WWE में काम कर रहे हैं। उन्हें सबसे ज्यादा फेम प्राइम टाइम प्लेयर्स टीम के रूप में मिला, जिसमें वो डैरेन यंग के पार्टनर हुआ करते थे और उनकी टीम एक बार टैग टीम चैंपियन भी बनी।
वो पिछले कई सालों से WWE के ग्लोबल एंबेसडर होने की भूमिका निभाते रहे हैं और अक्सर इवेंट्स को प्रमोट करते हुए दिखाई देते हैं। आपको याद दिला दें कि उनका आखिरी मैच नवंबर 2020 में आया था, जो दर्शाता है कि अब शायद कंपनी की स्टोरीलाइंस में उनकी कोई जगह नहीं है। हालांकि उनकी उम्र अभी 45 साल है, लेकिन दूसरे कामों को देखते हुए ऐसा लगता है जैसे उन्हें ऑफिशियल रूप से रिटायर हो जाना चाहिए जिससे वो केवल एक ही चीज़ पर ध्यान लगा पाएं।
#)रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो पिछले 3 दशकों से भी ज्यादा समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और इस दौरान उन्होंने कई महान परफॉर्मर्स को मात देते हुए अपनी लिगेसी कायम की है। वो अभी भी WWE में काम कर रहे हैं और इस समय अपने बेटे, डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ स्टोरीलाइन में शामिल हैं।
उनकी उम्र अब 48 साल हो चुकी है और उन्हें अपने बेटे की सफलता को देख बहुत खुशी मिल रही होगी। उनके रिटायर हो जाने का एक सबसे सही कारण ये भी नज़र आता है कि वो अपनी विरासत डॉमिनिक के हाथों में सौंप सकते हैं। वहीं डॉमिनिक के बढ़ते फेम के कारण ये कहना गलत नहीं होगा कि वो रे मिस्टीरियो के खिलाफ रिटायरमेंट मैच लड़कर उन्हें अच्छी यादों के साथ विदा कर सकते हैं।
#)ऐज
ऐज ने 2020 Royal Rumble में करीब 9 साल बाद रिंग में कदम रखा था। रेटेड-आर सुपरस्टार की उम्र कुछ ही महीनों में 50 साल को छू लेगी। वो अब भी रिंग में अच्छा करने में सक्षम हैं, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि बढ़ती उम्र के कारण उनके परफॉर्मेंस में पहले जैसा एनर्जी लेवल दिखाई नहीं देता।
पिछले साल एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया था कि वो शायद अब ज्यादा समय तक रेसलिंग ना करें। इस तरह के बयान दर्शाते हैं कि उनका शरीर अब जवाब देने लगा है और अपनी रिटायरमेंट के संबंध में उन्होंने कहा था कि वो टोरंटो में अपने होमक्राउड के सामने रिटायर होना चाहते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।