WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) पीपीवी 2021 एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है। ये इवेंट इसलिए भी खास होगा क्योंकि इसके बाद ड्राफ्ट को अमल में लाया जाएगा, इस वजह से देखना दिलचस्प होगा कि किस सुपरस्टार को कौन सी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया जाता है।ड्राफ्ट 2021 में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre), शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair), बैकी लिंच (Becky Lynch) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स के ब्रांड को बदला गया है। प्रो रेसलिंग में रेसलर्स को हील या बेबीफेस किरदार निभाना होता है और फैंस उन्हें जिस किरदार में अधिक पसंद करते हैं, उन्हें अधिकांश समय उसी कैरेक्टर में रखा जाता है।मौजूदा WWE रोस्टर की बात करें तो कुछ सुपरस्टार्स को हील तो कुछ बेबीफेस किरदार में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें बेबीफेस किरदार में संघर्ष करना पड़ रहा है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें हील टर्न लेने की सख्त जरूरत है।WWE सुपरस्टार सिजेरोCesaro@WWECesaroHey @mikethemiz, I really hope you take home that Mirror Ball Trophy on #DWTS! I even have a little tip for you!9:41 AM · Oct 4, 20211423141Hey @mikethemiz, I really hope you take home that Mirror Ball Trophy on #DWTS! I even have a little tip for you! https://t.co/OeFDWa6vHmइस साल की शुरुआत में सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा की टीम को तोड़ कर स्विस सुपरस्टार को सिंगल्स पुश दिया गया था। धीरे-धीरे उन्हें मेन इवेंट स्टेटस मिलना शुरू हुआ और WrestleMania 37 के बिल्ड-अप में सैथ रॉलिंस ने भी उन्हें बड़ा बेबीफेस सुपरस्टार बनने में काफी मदद की।इस दौरान उन्होंने डेनियल ब्रायन और सैथ रॉलिंस के रूप में 2 बड़े सुपरस्टार्स को मात दी। वहीं WrestleMania Backlash में उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिला, जिसमें कड़े संघर्ष के बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा।WWE@WWEA RING-RATTLING SUPERPLEX FROM CESARO!#SmackDown #KingOfTheRing @WWECesaro @FinnBalor7:11 AM · Oct 9, 2021859184A RING-RATTLING SUPERPLEX FROM CESARO!#SmackDown #KingOfTheRing @WWECesaro @FinnBalor https://t.co/zwFLoWvBqbउसके बाद उनकी दुश्मनी दोबारा रॉलिंस से शुरू हुई, लेकिन कुछ समय बाद इस स्टोरीलाइन का भी अंत हो चला। उसके पश्चात सिजेरो को केवल संघर्ष करते देखा गया है और अभी उनके पास कोई स्टोरीलाइन भी नहीं है। खास बात ये रही कि फैंस भी उन्हें मेन इवेंट स्टेटस मिलने से खुश थे, अब अगर बेबीफेस के तौर पर नहीं तो हील के रूप में उन्हें बड़ा पुश दिया जाना चाहिए।