Roman Reigns: WWE के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 के आयोजन में अब करीब 5 हफ्ते रह गए हैं। इस साल WrestleMania में होने जा रहे मैचों का धीरे-धीरे ऐलान किया जाने लगा है। बता दें, इस इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) vs रिया रिप्ली (Rhea Ripley) जैसे कई बड़े मैच होने हैं।कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो कि अक्सर मैच लड़ते हुए दिखाई नहीं देते हैं लेकिन वो WrestleMania 39 में बड़े मुकाबलों का हिस्सा होने वाले हैं। यही कारण है कि इन सुपरस्टार्स को इस इवेंट से पहले जरूर मैच लड़ना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WrestleMania 39 से पहले जरूर मैच लड़ना चाहिए।4- WWE सुपरस्टार लोगन पॉलLogan Paul@LoganPaulI’m back @WWE884915902I’m back @WWE https://t.co/VkgIEvCb1Lलोगन पॉल ने Royal Rumble 2023 मैच के जरिए WWE टीवी पर वापसी की थी और इस मैच में उन्होंने सैथ रॉलिंस को एलिमिनेट किया था। ऐसा लग रहा है कि WrestleMania 39 में इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच देखने देखने को मिल सकता है। बता दें, लोगन पॉल ने अभी तक अपने सभी मैच प्रीमियम लाइव इवेंट्स में ही लड़े हैं।देखा जाए तो WWE में रोड टू WrestleMania काफी खास समय होता है। यही कारण है कि लोगन पॉल के Raw में अपना डेब्यू मैच लड़ने के लिए यह सही समय है। इस प्रकार फैंस की भी लोगन पॉल की शोज ऑफ शोज में सैथ रॉलिंस के खिलाफ होने जा रहे मुकाबले में दिलचस्पी बढ़ेगी।3- WWE सुपरस्टार ब्रे वायटSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Bray Wyatt is coming for the winner of Brock Lesnar vs Bobby Lashley! #SmackDown #WWE103386Bray Wyatt is coming for the winner of Brock Lesnar vs Bobby Lashley! 👀👀#SmackDown #WWE https://t.co/dCeJamOphQWWE सुपरस्टार ब्रे वायट ने वापसी के बाद टीवी पर अभी तक केवल एक मैच लड़ा है। उनका यह मैच Royal Rumble 2023 में देखने को मिला था और इस मैच में उन्होंने एलए नाइट को हराया था। फैंस ब्रे वायट को केवल प्रोमोज देते हुए देखकर थक चुके हैं और वो नियमित रूप से उन्हें मैच लड़ते हुए देखना चाहते हैं।इस बात की संभावना काफी कम है कि ब्रे वायट वीकली शोज के दौरान नियमित रूप से मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, ब्रे वायट को WrestleMania 39 में होने जा रहे बड़े मैच से पहले SmackDown में कम-से-कम एक मैच जरूर लड़ना चाहिए। बता दें, ब्रे वायट के WrestleMania 39 में बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच होने की अफवाह है।2- WWE दिग्गज जॉन सीनाWrestlelamia.co.uk@wrestlelamiaJohn Cena is still a huge draw for WWE.wrestlelamia.co.uk/john-cena-is-s…45423John Cena is still a huge draw for WWE.wrestlelamia.co.uk/john-cena-is-s… https://t.co/ZxV3AI9henजॉन सीना साल 2022 के आखिर में SmackDown के एक एपिसोड के दौरान केविन ओवेंस के साथ मिलकर रोमन रेंस & सैमी ज़ेन के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, जॉन सीना इस मैच में ज्यादा देर एक्शन में दिखाई नहीं दिए थे। रिपोर्ट्स की माने तो जॉन सीना WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच का हिस्सा होंगे।यही कारण है कि जॉन सीना को मार्च में WWE टीवी पर वापसी के बाद Raw में जरूर मैच लड़ना चाहिए। इस प्रकार, जॉन सीना WrestleMania 39 में होने जा रहे बड़े मुकाबले की बेहतर तरीके से तैयारी कर पाएंगे। बता दें, जॉन सीना को WWE में Raw या SmackDown में सिंगल्स मैच लड़े हुए कई साल बीत चुके हैं।1- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि रोमन रेंस को WrestleMania 39 में कोडी रोड्स के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है। यह बात किसी से छुपी नहीं है कि रोमन रेंस SmackDown में काफी कम मैच लड़ते हुए दिखाई देते हैं। देखा जाए तो WrestleMania में अभी करीब महीने बाकी है।इस दौरान WWE को इस इवेंट को लेकर रोमांच बनाए रखने की जरूरत है। यही कारण है कि रोमन रेंस को SmackDown में कम-से-कम 1 मैच जरूर लड़ना चाहिए। यह कहना गलत नहीं होगा कि रोमन रेंस के मैच हमेशा ही काफी शानदार होते हैं, इसलिए उनके अधिकतर मुकाबले किसी शो के मेन इवेंट में ही देखने को मिलते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।