WWE या दुनिया का कोई भी प्रो रेसलिंग प्रोमोशन हो। उनमें सुपरस्टार्स को पुश इस आधार पर मिलता है कि उनकी फ़िजिक कितनी अच्छी है, उनके लुक्स कैसे हैं और वो क्राउड से तालमेल बैठा पाते हैं या नहीं। वहीं सुपरस्टार्स के कैरेक्टर को उसी तरह तैयार किया जाता है, जिससे उन्हें क्राउड ज्यादा पसंद करे।
कपड़े, बाल, फ़िजिक और कई अन्य कई चीजें रेसलर्स के लुक्स को बयां करती हैं। कई सुपरस्टार्स अलग-अलग तरह की जैकेट या टी-शर्ट पहनकर भी एंट्री लेते रहे हैं। जैसे क्रिस जैरिको (Chris Jericho) की जैकेट में लाइट जलती थीं, वहीं जॉन सीना (John Cena) की टी-शर्ट पर लोगों को प्रोत्साहित करने वाले क्वोट लिखे होते हैं।
इसी तरह कुछ सुपरस्टार्स अपने करियर में अलग-अलग तरह की टोपी पहनकर भी एंट्री लेते रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जो टोपी पहन कर एंट्री लेते रहे हैं।
WWE दिग्गज जॉन सीना
जॉन सीना ने साल 2002 में 'द डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स' किरदार में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था और तभी से वो अलग-अलग तरह की टोपी पहनकर रिंग में एंट्री लेते रहे हैं, मगर आगे चलकर उनका बेसबॉल कैप पहन कर एंट्री लेने वाला लुक आइकॉनिक बना।
रूथलेस एग्रेशन एरा में जॉन बहुत गुस्सैल स्वभाव वाले रेसलर हुआ करते थे, लेकिन पीजी एरा में उनके कैरेक्टर को फैंस ने इतना पसंद किया कि युवा फैंस उन्हें अपने सुपरहीरो के रूप में भी देखने लगे थे। उनकी टी-शर्ट का रंग, उन पर लिखीं प्रेरणादायक बातें और शॉर्ट्स का साइज़ बदलता रहा है।
मगर आज तक उन्होंने बेसबॉल कैप पहनकर एंट्री लेना जारी रखा है। असल में सीना अपने नाना, टोनी लूपियन के सम्मान में हमेशा से बेसबॉल कैप पहनते आए हैं क्योंकि उनके नाना एक बेसबॉल प्लेयर हुआ करते थे। यहां तक टोनी, सीना की फेवरेट टीम बॉस्टन रेड सॉक्स से भी खेल चुके हैं।
सैमी जेन
सैमी जेन साल 2013 से WWE से जुड़े हुए हैं और 2015 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। अपने करियर में जेन अधिकांश मौकों पर बेकर बॉय कैप पहन कर एंट्री लेते रहे हैं और अपने करियर में रे मिस्टीरियो, एजे स्टाइल्स और जॉन सीना जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ मैच लड़ चुके हैं। WWE में वो हील के अलावा बेबीफेस रेसलर के तौर पर काम कर चुके हैं, लेकिन NXT से लेकर आज तक उन्होंने टोपी पहन कर एंट्री लेना नहीं छोड़ा। अपने मौजूदा कैरेक्टर में भी वो बेकर बॉय कैप पहन कर बाहर आते हैं।
शॉन माइकल्स
शॉन माइकल्स ने अपने करियर में कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं। nWo और डी-जनरेशन एक्स जैसे आइकॉनिक फैक्शंस का हिस्सा रहे हैं। डी-जनरेशन एक्स का हिस्सा रहते वो काउबॉय हैट पहन कर एंट्री लेते थे। चूंकि वो अमेरिकी राज्य टेक्सास से आते हैं और वहां के लोग इस हैट को पहनना अधिक पसंद करते हैं, इसलिए उन्होंने काउबॉय हैट पहननी शुरू की थी। इसके अलावा वो कई मौकों पर बेसबॉल कैप भी पहन कर एंट्री लेते रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच Crown Jewel 2018 में लड़ा था और वहां भी माइकल्स काउबॉय हैट पहन कर बाहर आए थे।
द अंडरटेकर
WWE इतिहास के सबसे आइकॉनिक सुपरस्टार्स में से एक द अंडरटेकर ने अपने करियर में American Badass, द फिनोम और द डैड मैन जैसे आइकॉनिक किरदार निभाए हैं। अपने कई कैरेक्टर्स में वो कैप पहन कर रिंग में एंट्री लेते रहे हैं, लेकिन उनकी ओपन क्राउन कैप दूसरी कैप्स से अलग रही। अपने WWE डेब्यू में भी उन्होंने टोपी के साथ एंट्री ली थी, हालांकि आगे चलकर उनके कैरेक्टर्स में कई बदलाव हुए मगर उनका ओपन क्राउन कैप वाला लुक सबसे खास रहा।