WWE या दुनिया का कोई भी प्रो रेसलिंग प्रोमोशन हो। उनमें सुपरस्टार्स को पुश इस आधार पर मिलता है कि उनकी फ़िजिक कितनी अच्छी है, उनके लुक्स कैसे हैं और वो क्राउड से तालमेल बैठा पाते हैं या नहीं। वहीं सुपरस्टार्स के कैरेक्टर को उसी तरह तैयार किया जाता है, जिससे उन्हें क्राउड ज्यादा पसंद करे।कपड़े, बाल, फ़िजिक और कई अन्य कई चीजें रेसलर्स के लुक्स को बयां करती हैं। कई सुपरस्टार्स अलग-अलग तरह की जैकेट या टी-शर्ट पहनकर भी एंट्री लेते रहे हैं। जैसे क्रिस जैरिको (Chris Jericho) की जैकेट में लाइट जलती थीं, वहीं जॉन सीना (John Cena) की टी-शर्ट पर लोगों को प्रोत्साहित करने वाले क्वोट लिखे होते हैं।इसी तरह कुछ सुपरस्टार्स अपने करियर में अलग-अलग तरह की टोपी पहनकर भी एंट्री लेते रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जो टोपी पहन कर एंट्री लेते रहे हैं।WWE दिग्गज जॉन सीनाWrestle Features@WrestleFeaturesThe next time @JohnCena wrestles in WWE will be his 2215 match for the company.He has won a total of 1754 matches during his WWE career That’s a win percentage of nearly 80%.5:48 AM · Oct 16, 20212852321The next time @JohnCena wrestles in WWE will be his 2215 match for the company.He has won a total of 1754 matches during his WWE career That’s a win percentage of nearly 80%. https://t.co/Id9Wur4S3tजॉन सीना ने साल 2002 में 'द डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स' किरदार में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था और तभी से वो अलग-अलग तरह की टोपी पहनकर रिंग में एंट्री लेते रहे हैं, मगर आगे चलकर उनका बेसबॉल कैप पहन कर एंट्री लेने वाला लुक आइकॉनिक बना।रूथलेस एग्रेशन एरा में जॉन बहुत गुस्सैल स्वभाव वाले रेसलर हुआ करते थे, लेकिन पीजी एरा में उनके कैरेक्टर को फैंस ने इतना पसंद किया कि युवा फैंस उन्हें अपने सुपरहीरो के रूप में भी देखने लगे थे। उनकी टी-शर्ट का रंग, उन पर लिखीं प्रेरणादायक बातें और शॉर्ट्स का साइज़ बदलता रहा है।WWE@WWE| FULL MATCH |With @JohnCena as guest referee, @StuBennett challenged @RandyOrton for the #WWETitle at #SurvivorSeries 2010. 👀 👉 ms.spr.ly/6017TCGYd1:30 AM · Nov 3, 202067985| FULL MATCH |With @JohnCena as guest referee, @StuBennett challenged @RandyOrton for the #WWETitle at #SurvivorSeries 2010. 👀 👉 ms.spr.ly/6017TCGYd https://t.co/nv3xcSuCwbमगर आज तक उन्होंने बेसबॉल कैप पहनकर एंट्री लेना जारी रखा है। असल में सीना अपने नाना, टोनी लूपियन के सम्मान में हमेशा से बेसबॉल कैप पहनते आए हैं क्योंकि उनके नाना एक बेसबॉल प्लेयर हुआ करते थे। यहां तक टोनी, सीना की फेवरेट टीम बॉस्टन रेड सॉक्स से भी खेल चुके हैं।