WWE के 4 बड़े पे-पर-व्यू में से पहला बड़ा पीपीवी रॉयल रम्बल बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। इस साल का रॉयल रम्बल 28 जनवरी को फिलाडेल्फिया में होने वाला है। अब तक इस पीपीवी ने फैंस में मन मे बड़ी उत्सुकता बना ली है और हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले कुछ दिनों में इस पीपीवी में हमे कुछ बड़े मैच बुक होते हुए दिखें। रॉयल रम्बल एक बहुत ही रोचक और एक तरह का बैटल रॉयल मैच है जिसमें यह पता लगा पाना काफी मुश्किल होता है कि इस मैच का अंत किस तरह से होगा और कौन इसे जीतेगा। हालांकि रॉयल रम्बल में मुश्किलें किसी भी रैसलर का पीछा नही छोड़ती लेकिन अगर हम अब तक हुए 30 रॉयल रम्बल्स की बात करें तो इसमे 4 ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने इस मैच को जीतने के लिए मुश्किलों को चुनौती दी थी।
#4 शॉन माइकल्स - रॉयल रम्बल 1995
शॉन माइकल्स ने अपने करियर में रॉयल रम्बल को दो बार जीता है और यह WWE के पहले ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने नंबर 1 पर एंट्री लेकर रॉयल रंबल जीता है। इस मैच में इन्होंने ब्रिटिश बुलडॉग को एलिमिनेट करके मैच को अपने नाम किया था। हालांकि, रैसलमेनिया में वो डीजल के खिलाफ मैच जीतने में नाकाम रहे। माइकल्स मैच में 38 मिनट और 41 सेकेंड्स रुके।
#3 विंस मैकमैहन - रॉयल रम्बल 1999
WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने मैच में दूसरे नंबर पर एंट्री ली और अपनी पकड़ लगभग 1 घंटे तक बनाई रखी। आपको बता दें कि, मैच के शुरू होते ही स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने विंस मैकमैहन को काफी मुक्के मारे, जिसके बाद विंस मैकमैहन बॉटम रोप का सहारा लेकर रिंग से बाहर चले गए लेकिन ऑस्टिन यहीं पर नहीं रुके उन्होंने रिंग के बाहर जाकर भी विंस मैकमैहन पर हमला किया। करीब 30 मिनट तक रिंग के बाहर रहने के बाद विंस मैकमैहन रिंग में वापस आए और वापस रिंग से बाहर निकलकर मैच में कमेंट्री करने लगे। उसके 5 मिनट बाद, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन भी रिंग में वापस आए लेकिन इस बार उन्हें विंस मैकमैहन पर हमला करने का मौका नही मिला। जब विंस और स्टोन कोल्ड दोबारा रिंग में आते है तब अचानक द रॉक ने एंट्री ली और इस बात का फायदा उठाकर विंस मैकमैहन ने रॉयल रम्बल जीत लिया।
#2 क्रिस बैन्वा- रॉयल रम्बल 2004
क्रिस बैन्वा की कॉन्ट्रोवर्सी के बाद WWE शायद ही इस सुपरस्टार का नाम कहीं पर लेना चाहेगी। लेकिन हम यह नहीं भूल सकते कि साल 2004 का रॉयल रम्बल आज तक हुए सबसे अच्छे मैचों में से एक है। इस मैच में क्रिस पूरे 1 घंटे, 1 मिनट और 30 सेकेंड तक टिके रहे और आखिर में इन्होंने बिग शो को एलिमिनेट कर रॉयल रंबल मैच जीत लिया। उसके बाद क्रिस ने अपना ब्रांड चेंज किया और रॉ ब्रांड में जाने के बाद इन्होंने ट्रिपल एच को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया और रैसलमेनिया में उन्हें हराकर क्रिस ने WWE चैंपियनशिप बेल्ट को अपने नाम किया।
#1 रे मिस्टीरियो - रॉयल रम्बल 2006
साल 2006 का रॉयल रम्बल मैच इस पीपीवी का मेन इवेंट नही था जो कि अपने आप मे ही एक चौंकाने वाली बात है। लेकिन यह मैच अभी भी ऐतिहासिक मैच था क्योंकि इस मैच में रे मिस्टीरियो ने रॉयल रंबल में बिताए सबसे लंबे समय (1 घंटे, 2 मिनट और 12 सेकंड) का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मैच में इन्होंने रैंडी ऑर्टन, ट्रिपल एच और रॉब वैन डैम जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स को भी एलिमिनेट किया था। इसके बाद उस समय के स्मैकडाउन जनरल मैनेजर थियोडोर लोंग ने रैंडी ऑर्टन, रे मिस्टेरियो और कर्ट एंगल के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान किया, जिसके बाद रे मिस्टेरियो ने रैसलमेनिया 22 में रैंडी ऑर्टन को पिन कर चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम की। लेखक- विनीत पुजारी, अुनवादक- इशान शर्मा