#2 क्रिस बैन्वा- रॉयल रम्बल 2004
Ad

क्रिस बैन्वा की कॉन्ट्रोवर्सी के बाद WWE शायद ही इस सुपरस्टार का नाम कहीं पर लेना चाहेगी। लेकिन हम यह नहीं भूल सकते कि साल 2004 का रॉयल रम्बल आज तक हुए सबसे अच्छे मैचों में से एक है। इस मैच में क्रिस पूरे 1 घंटे, 1 मिनट और 30 सेकेंड तक टिके रहे और आखिर में इन्होंने बिग शो को एलिमिनेट कर रॉयल रंबल मैच जीत लिया। उसके बाद क्रिस ने अपना ब्रांड चेंज किया और रॉ ब्रांड में जाने के बाद इन्होंने ट्रिपल एच को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया और रैसलमेनिया में उन्हें हराकर क्रिस ने WWE चैंपियनशिप बेल्ट को अपने नाम किया।
Edited by Staff Editor