#1 रे मिस्टीरियो - रॉयल रम्बल 2006
Ad

साल 2006 का रॉयल रम्बल मैच इस पीपीवी का मेन इवेंट नही था जो कि अपने आप मे ही एक चौंकाने वाली बात है। लेकिन यह मैच अभी भी ऐतिहासिक मैच था क्योंकि इस मैच में रे मिस्टीरियो ने रॉयल रंबल में बिताए सबसे लंबे समय (1 घंटे, 2 मिनट और 12 सेकंड) का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मैच में इन्होंने रैंडी ऑर्टन, ट्रिपल एच और रॉब वैन डैम जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स को भी एलिमिनेट किया था। इसके बाद उस समय के स्मैकडाउन जनरल मैनेजर थियोडोर लोंग ने रैंडी ऑर्टन, रे मिस्टेरियो और कर्ट एंगल के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान किया, जिसके बाद रे मिस्टेरियो ने रैसलमेनिया 22 में रैंडी ऑर्टन को पिन कर चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम की। लेखक- विनीत पुजारी, अुनवादक- इशान शर्मा
Edited by Staff Editor