4 छोटे कद के WWE Superstars जिन्होंने अपने करियर में खूब सफलता हासिल की

wwe short superstars successful
छोटे कद के सुपरस्टार्स जिन्हें खूब सफलता मिली

WWE: WWE बहुत लंबे समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर बना हुआ है और यहां अलग-अलग तरीकों से फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश की जाती है। कई बार फीमेल रेसलर्स कोई मेंस सुपरस्टार्स से मैच लड़ते देखा गया है, वहीं कई मौकों पर बहुत लंबे और छोटे कद के सुपरस्टार्स को भी एक-दूसरे से भिड़ते देखा गया है।

अक्सर लंबे और तगड़े सुपरस्टार्स अन्य रेसलर्स को डॉमिनेट करते आए हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी नाम हैं जो कद में छोटे नज़र आते हों मगर उन्होंने अपने करियर में खूब सफलता हासिल की है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 छोटे कद के WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो खूब सफल साबित हुए।

#)WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो साल 2002 में WWE में आने से पहले WCW समेत कई बड़े प्रमोशंस में काम कर चुके हैं। वो अपने करियर में 5 बार WCW क्रूज़रवेट चैंपियन बने, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा फेम विंस मैकमैहन के प्रमोशन में आने के बाद मिला। मिस्टीरियो का कद 5 फुट 6 इंच है और रोस्टर के अधिकांश रेसलर्स से छोटे दिखाई पड़ते हैं।

कद में छोटे होने के बावजूद उन्होंने अपने करियर में कर्ट एंगल, बतिस्ता और केन समेत कई दिग्गजों को मात दी है। वो कई सालों पहले कंपनी में ग्रैंड स्लैम चैंपियन होने का गौरव हासिल कर चुके हैं और कई बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के अलावा मिड-कार्ड टाइटल्स को भी जीत चुके हैं।

#)निकी क्रॉस

निकी क्रॉस साल 2016 से WWE में काम कर रही हैं और कई सालों तक NXT में काम करने के बाद 2018 में उन्हें मेन रोस्टर की फुल-टाइम मेंबर बनाया गया। उनकी लंबाई केवल 5 फुट 2 इंच हैं। वो शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली जैसे लंबी सुपरस्टार्स के सामने बहुत छोटी दिखाई देती हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं उनकी स्किल्स का लेवल किसी से कम होगा।

मेन रोस्टर पर बिताए करीब 4 सालों के दौरान वो Raw विमेंस चैंपियन, विमेंस टैग टीम टाइटल और मिस Money in the Bank बनने के अलावा भी कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं। मौजूदा समय में भी उनका किरदार बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

#)डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन को मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक माना जाता है और रिंग में उनका एनर्जी लेवल देखने लायक होता है। WWE में आमतौर पर सुपरस्टार्स की लंबाई 6 फुट या उससे अधिक होती है, लेकिन ब्रायन 5 फुट 10 इंच लंबे होते हुए भी खुद से लंबे सुपरस्टार्स को डॉमिनेट करते आए हैं।

वो कई प्रमोशंस में काम करते हुए वर्ल्ड चैंपियन बने हैं और WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन होने का भी उन्हें गौरव प्राप्त है। उन्हें मॉडर्न डे लिजेंड कहना गलत नहीं होगा क्योंकि उनका रिंग में काम करने का तरीका आइकॉनिक रहा है और उनके मैच हमेशा जबरदस्त साबित होते आए हैं।

#)एलेक्सा ब्लिस

एलेक्सा ब्लिस एक समय पर बहुत पतली हुआ करती थीं क्योंकि उन्हें 'Eating Disorder' की समस्या से जूझना पड़ रहा था। मगर समय बीतने के साथ उन्होंने खुद की फिटनेस को बेहतर बनाया है और अब मल्टी-टाइम विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं।

उनकी लंबाई केवल 5 फुट 1 इंच है, इसलिए ताकत के मामले में अन्य लंबी और तगड़ी सुपरस्टार्स से कमजोर दिख सकती हैं, लेकिन रेसलिंग के प्रति जुनून ने उन्हें WWE में 5 बार विमेंस चैंपियन बनाया है। वहीं इसके अलावा उनकी कई स्टोरीलाइंस और मैच बहुत यादगार रहे हैं, जो उन्हें एक बेहद खास रेसलर साबित करते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now