डीन एम्ब्रोज़
जब डीन एम्ब्रोज़ द शील्ड का हिस्सा थे तो तभी को उम्मीद थी कि मेन इवेंट का एक अहम हिस्सा होंगे। आप देखेंगे कि रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस साफ तौर पर मेन इवेंटर के रुप में अपना रोल निभा रहे हैं। डीन एम्ब्रोज़ को एक बेबीफेस के रुप वापस लाने की जरुरत है और वह भी तब जब WWE को टाइटल चेंज करना हो। इसे डीन का दुर्भाग्य कहें या फिर कुछ और क्योंकि WWE ने डीन एम्ब्रोज़ को मिड कार्ड टाइटल के अलावा किसी और टाइटल के लिए मौका नहीं दिया। फिलहाल डीन एम्ब्रोज़ चोट के कारण कुछ महीनों के लिए रिंग एक्शन से बाहर हैं। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द वह रिंग एक्शन में वापसी करते हुए नज़र आएंगे। लेखक: शीन एंडरमैन अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor