WWE: WWE में एक नए एरा की शुरुआत देखने को मिल गई है। ट्रिपल एच अब विंस मैकमैहन की जगह WWE को चलाने वाले हैं। पिछले कुछ समय में शोज़ के अंदर थोड़े बदलाव देखने को मिले हैं। WWE आगे भी धीरे-धीरे चेंज लाने की कोशिश करेगा। ट्रिपल एच के आने के बाद कुछ सुपरस्टार्स के कैरेक्टर में थोड़ा चेंज आया है।बैकी लिंच एक हील से बेबीफेस बन गईं वहीं रोंडा राउजी का लंबे समय बाद हील टर्न देखने को मिला। आगे जाकर कुछ अन्य सुपरस्टार्स के गिमिक में भी बदलाव हो सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनके कैरेक्टर में जल्द ही बदलाव देखने को मिल सकता है।4- WWE सुपरस्टार शायना बैजलर View this post on Instagram Instagram Postशायना बैजलर को NXT में सबसे खतरनाक सुपरस्टार के रूप में बुक किया जाता था। हालांकि, मेन रोस्टर पर आने के बाद उनकी बुकिंग खराब होते गई और अभी वो एक जॉबर के तौर पर काम कर रही हैं। हालांकि, ट्रिपल एच के नेतृत्व में ही बैजलर ने NXT में टॉप विमेंस सुपरस्टार का पद हासिल किया था।द गेम के हेड बनने से शायना बैजलर की किस्मत बदल सकती है। उन्हें पहले की तरह खतरनाक गिमिक मिल सकता है और वो एक टॉप हील की तरह बड़े स्टार्स की बुरी हालत कर सकती हैं। बैजलर को कैरेक्टर चेंज की सख्त जरूरत है और इसी कारण जल्द ही उन्हें लेकर थोड़े बदलाव हो सकते हैं।3- शिंस्के नाकामुरा View this post on Instagram Instagram Postशिंस्के नाकामुरा का करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। पहले वो मेन रोस्टर पर टॉप बेबीफेस के तौर पर काम करते थे। हील टर्न के बाद उनकी किस्मत बदल गई और बुकिंग खराब हो गई। कुछ महीनों पहले तक लग रहा था कि शायद नाकामुरा फिर से अपना दबदबा बनाने में सफल रहेंगे।अभी उन्हें सही तरह से बुक नहीं किया जा रहा है। हालांकि, उनके लिए चीज़ें बदल सकती हैं। वो ट्रिपल एच के फेवरेट सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं और उनके पास काफी टैलेंट है। इसी कारण आगे जाकर उन्हें जरूर ही अच्छी तरह बुक किया जाएगा लेकिन इसके पहले उन्हें गिमिक में बदलाव करने होंगे।2- निकी A.S.H View this post on Instagram Instagram Postनिकी A.S.H के कैरेक्टर को मौजूदा समय में WWE के सबसे खराब गिमिक में गिना जा सकता है। उनका पुराना कैरेक्टर काफी अच्छा था। उन्हें शुरुआत में सुपरहीरो कैरेक्टर में सफलता मिली लेकिन विमेंस टाइटल हारने के बाद से वो संघर्ष ही कर रही हैं। इसी कारण उन्हें एक नया कैरेक्टर लाना चाहिए।वो अपने पुराने गिमिक में वापस जा सकती हैं या फिर कुछ अलग चीज़ें ला सकती हैं। अगर वो इसी तरह से काम रहती रहीं तो उन्हें किसी भी तरह सफलता नहीं मिल पाएगी। निकी को अपने नाम में भी बदलाव करना चाहिए। उन्हें भी शायना बैजलर की तरह अभी कैरेक्टर में चेंज की जरूरत है।1- बुच View this post on Instagram Instagram Postपीट डन को एक समय में भविष्य का वर्ल्ड चैंपियन माना जाता था। कोई भी उनके NXT और NXT UK में प्रदर्शन को देखकर बोल सकता था कि वो जरूर ही मेन रोस्टर पर वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे। हालांकि, आते ही WWE ने उन्हें एक खराब गिमिक दे दिया। साथ ही उनका नाम बुच कर दिया, जो काफी अजीब लगता है।बुच को WWE एक जॉबर की तरह बुक कर रहा है और उनका टैलेंट खराब हो रहा है। ट्रिपल एच उन्हें काफी पसंद करते हैं और इसी कारण वो बुच के कैरेक्टर में बदलाव कर सकते हैं। वो उन्हें फिर से पुराने गिमिक में ला सकते हैं और उनका एक बार फिर से नेम चेंज देखने को मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं