4 WWE Superstars जिनका शायद इस वक्त पुश रोक दिया गया है  

WWE सुपरस्टार्स मैट रिडल, ड्रू मैकइंटायर और कैरियन क्रॉस
WWE सुपरस्टार्स मैट रिडल, ड्रू मैकइंटायर और कैरियन क्रॉस

WWE: WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है। इस रेसलिंग कंपनी में सुपरस्टार्स की भरमार है। खासकर, इस साल ट्रिपल एच (Triple H) के WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही कई पूर्व सुपरस्टार्स की वापसी कराई गई है। इस वजह से WWE का रोस्टर काफी बड़ा हो चुका है।

चूंकि, WWE का रोस्टर काफी बड़ा है, इसलिए हर एक सुपरस्टार को पुश देना काफी मुश्किल काम है। इस वक्त WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें एक वक्त बड़ा पुश मिल रहा था लेकिन इस वक्त उन्हें पुश मिलना बंद हो चुका है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका शायद इस वक्त पुश रोक दिया गया है।

4- WWE सुपरस्टार ओस्का

ओस्का को एक वक्त WWE में काफी ताकतवर सुपरस्टार के रूप में बुक किया जाता था। बता दें, ओस्का को WWE में 914 दिनों तक कोई हरा नहीं पाया था। हालांकि, मौजूदा समय में कंपनी द्वारा ओस्का को दी जा रही बुकिंग में बदलाव देखने को मिला है।

ओस्का को कुछ हफ्ते पहले Raw में रिया रिप्ली के खिलाफ सिंगल्स मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा इस हफ्ते रेड ब्रांड में बेली ने ओस्का को ही पिन करके ट्रिपल थ्रेट मैच जीता था। यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि WWE का फिलहाल ओस्का को बड़ा पुश देने का कोई प्लान नहीं है।

3- WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन

WWE में जब बैरन कॉर्बिन की दिग्गज JBL के साथ वापसी कराई गई थी तो ऐसा लगा था कि उन्हें बड़ा पुश दिया जाएगा। बता दें, नए कैरेक्टर में वापसी के बाद बैरन कॉर्बिन को लगातार कई मैचों में जीत के लिए बुक भी किया गया था। ऐसा लग रहा था कि बैरन कॉर्बिन जल्द ही किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनते हुए दिखाई दे सकते हैं।

हालांकि, अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है और कॉर्बिन को पिछले कुछ समय में 1 सिंगल्स और 1 टैग टीम मैच में हार मिल चुकी है। WWE शायद यह फैसला नहीं कर पाई है कि कॉर्बिन का इस नए कैरेक्टर में किस तरह इस्तेमाल करना चाहिए। यही कारण है कि बैरन कॉर्बिन इस नए कैरेक्टर में अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं।

2- WWE सुपरस्टार मैट रिडल

मैट रिडल WWE में रैंडी ऑर्टन के साथ आने के बाद बड़े सुपरस्टार बनकर उभरे थे। बता दें, रैंडी ऑर्टन के ब्रेक पर जाने के बाद मैट रिडल को सिंगल्स स्टार के रूप में बड़ा पुश दिया गया था और रिडल को रोमन रेंस का सामना करने का भी मौका मिला था। यही नहीं, मैट रिडल के सैथ रॉलिंस के साथ फिउड को भी काफी पसंद किया गया था।

हालांकि, सैथ रॉलिंस के साथ फिउड खत्म होने के बाद मैट रिडल के लिए चीज़ें बदल गईं। इसके बाद से ही मैट रिडल को कुछ खास बुकिंग नहीं दी गई है और इस हफ्ते Raw में उनपर सोलो सिकोआ द्वारा जानलेवा हमला भी किया गया था। ऐसा लग रहा है कि इस हमले की वजह से मैट रिडल कुछ समय के लिए टेलीविजन से दूर रह सकते हैं।

1- WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस

कैरियन क्रॉस ने WWE में वापसी के बाद ड्रू मैकइंटायर पर हमला किया था और इसके साथ ही उन्होंने रोमन रेंस के साथ दुश्मनी की शुरूआत करने के संकेत दिए थे। यही कारण है कि ऐसा लगा था कि कैरियन क्रॉस को मेन इवेंट स्टार के रूप में बड़ा पुश दिया जाएगा। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर के साथ फिउड खत्म होने के बाद से ही क्रॉस कुछ खास करते हुए नहीं दिखाई दिए हैं।

बता दें, कैरियन क्रॉस ने मैडकैप मॉस के साथ फिउड खत्म होने के बाद अब रे मिस्टीरियो को टारगेट करना शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी भी कैरियन क्रॉस को ताकतवर सुपरस्टार के रूप में बुक किया जा रहा है लेकिन उन्हें कोई बड़ा प्रतिद्वंदी नहीं मिलना इस बात का संकेत है कि कंपनी ने फिलहाल के लिए उनका पुश रोक दिया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now