WWE: WWE ने बहुत लंबे अर्से से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री पर अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है। विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने करीब 4 दशकों तक इस प्रमोशन को आगे बढ़ाने का भार अपने कंधों पर उठाए रखा, लेकिन अब वो रिटायर हो गए हैं। इस दौरान इस प्रमोशन को कई विरोधी भी मिले हैं।एक समय पर WCW ने विंस की मुश्किलें बढ़ा दी थीं, लेकिन मौजूदा समय में यही काम AEW कर रही है। ऐसे कई प्रो रेसलर्स हैं, जो रियल लाइफ पार्टनर्स हैं लेकिन उन्हें विरोधी प्रमोशंस में काम करना पड़ रहा है। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनके पार्टनर्स AEW में काम कर रहे हैं।#)WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर View this post on Instagram Instagram Postशार्लेट फ्लेयर कई सालों से WWE में काम कर रही हैं और यहां 13 बार विमेंस चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुकी हैं। ऐसी उम्मीद की जाती है कि शार्लेट ही वो सुपरस्टार होंगी जो अपने पिता, रिक फ्लेयर के 16 वर्ल्ड टाइटल्स जीतने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ेंगी। जहां तक उनके वैवाहिक जीवन की बात है, उन्होंने इसी साल एंड्राडे से शादी की है।दोनों ने 2019 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था, 2020 में सगाई की और इसी साल शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया था। एंड्राडे और शार्लेट एक समय पर WWE में काम किया करते थे, लेकिन मेक्सिकन सुपरस्टार ने पिछले साल AEW को जॉइन किया, जहां वो कई बार चैंपियनशिप के लिए भी चैलेंज कर चुके हैं।#)मिया यिम View this post on Instagram Instagram Postमिया यिम को पिछले साल नवंबर में WWE ने रिलीज़ करने का फैसला लिया था, मगर आपको याद दिला दें कि चीफ कंटेन्ट ऑफिसर बनने के बाद ट्रिपल एच रिलीज़ किए गए कई सुपरस्टार्स की वापसी करवा चुके हैं। अब इस लिस्ट में मिया यिम का भी नाम जुड़ गया है, जिन्होंने Raw के एक हालिया एपिसोड में प्रमोशनल रिटर्न किया है।यिम ने इसी साल फरवरी में कीथ ली से शादी की थी, जो पिछले साल WWE से रिलीज़ किए जाने के बाद AEW में चले गए थे। कीथ ली इस नए प्रमोशन में जाकर स्वर्व स्ट्रिकलैंड के साथ AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन बनने का गौरव भी हासिल कर चुके हैं।#)ज़ेलिना वेगाWrestling on ComicBook.com@WrestlingOnCBZelina Vega and Aleister Black Become #WWE's Latest Married Couplecomicbook.com/wwe/2018/12/01…105Zelina Vega and Aleister Black Become #WWE's Latest Married Couplecomicbook.com/wwe/2018/12/01… https://t.co/jxvUQU4d5jइस बात को नकारा नहीं जा सकता कि ज़ेलिना वेगा मौजूदा विमेंस रोस्टर की सबसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनकी इन-रिंग स्किल्स अच्छी हैं और माइक स्किल्स के मामले में दिग्गजों को भी मात देती आई हैं। WWE में उनकी उपलब्धियों की बात करें तो वो विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने के अलावा क्वींस क्राउन टूर्नामेंट की विजेता भी रही हैं।उन्होंने साल 2018 में एलिस्टर ब्लैक से शादी की थी, जिन्हें अब AEW में मालाकाई ब्लैक नाम से जाना जाता है। आपको बता दें कि ब्लैक इस समय AEW के अलावा एक इंडिपेंडेंट रेसलर के तौर पर दूसरे प्रमोशंस में भी परफॉर्म करते हुए नजर आते हैं।#)रिया रिप्ली🖤Southern Angel 🖤/ Wrestling is my Passion@wildangel1062My latest edit of The Eradicator Rhea Ripley Queen of Darkness The Eradicator of Judgment Day And her man Buddy Mathews The Forbidden Door @RheaRipley_WWE @SNM_Buddy Sweet Couple162My latest edit of The Eradicator Rhea Ripley Queen of Darkness The Eradicator of Judgment Day And her man Buddy Mathews The Forbidden Door 🚪 @RheaRipley_WWE @SNM_Buddy Sweet Couple https://t.co/bPfdOjrtBIरिया रिप्ली इस समय WWE की सबसे बहुचर्चित फीमेल सुपरस्टार्स में से एक बनी हुई हैं, जो द जजमेंट डे फैक्शन का हिस्सा बनकर अपने दुश्मनों के लिए मुश्किलें खड़ी करती आई हैं। हील किरदार में उनका प्रदर्शन ज्यादा निखर कर सामने आया है और संभव है कि भविष्य में वो टॉप विमेंस सुपरस्टार बन सकती हैं। कुछ महीनों पहले उन्होंने पुष्टि की थी कि वो मौजूदा AEW सुपरस्टार बडी मैथ्यूज़ को डेट कर रही हैं, जिन्हें विंस मैकमैहन के प्रमोशन में बडी मर्फी नाम से जाना जाता था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।