WWE ने बहुत लंबे समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है, इसलिए अधिकतर युवा रेसलर्स यहां काम करने का सपना देखते होंगे। यहां काम करने मात्र से ही कोई रेसलर प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में खूब फेम हासिल कर सकता है, लेकिन यहां टॉप पर कुछ चुनिंदा रेसलर्स ही पहुंच पाते हैं।केवल साल 2022 की बात करें तो कंपनी में कुछ नए सुपरस्टार्स उभर कर सामने आए, कुछ नए चैंपियंस देखने को मिले और कुछ ने अपने शानदार मोमेंटम को जारी रखने में सफलता पाई है। दूसरी ओर कुछ ऐसे भी हैं, जो अभी भी खुद को पुश मिलने के मौके के इंतज़ार में हैं।कुछ सुपरस्टार्स के लिए ये साल बहुत अच्छा साबित हुआ है, लेकिन कुछ के लिए बहुत बेकार भी रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिनके लिए साल 2022 अभी तक बहुत बेकार साबित हुआ है।#)WWE सुपरस्टार बिग ईWrestlingWorldCC@WrestlingWCCHappy Birthday to Big E, he turns 36 today 9:34 AM · Mar 1, 20221870148Happy Birthday to Big E, he turns 36 today 🎈 https://t.co/zKgbubTqVlआपको याद दिला दें कि बिग को साल 2020 के ड्राफ्ट के बाद सिंगल्स पुश मिलना शुरू हुआ था। उन्हें मिल रहे बड़े पुश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था कि कुछ ही महीनों के अंदर वो आईसी चैंपियन बन चुके थे। वहीं उनकी 2021 Money in the Bank लैडर मैच में जीत पुख्ता संकेत दे रही थी कि वो जल्द ही WWE चैंपियन बनने वाले हैं। वो पिछले साल सितंबर मैंने में नए चैंपियन बने, लेकिन Day1 प्रीमियम लाइव इवेंट के फैटल-5-वे मैच में ब्रॉक लैसनर के हाथों टाइटल को हार बैठे।Ryan Satin@ryansatinWWE essentially taking Big E from WWE Champion to losing in the opening match to an up and coming tag team is so disappointing. The guy did everything right, had his reign written poorly and now it’s like he’s being punished for it, even though the bad part wasn’t his fault.7:05 AM · Feb 12, 20229961778WWE essentially taking Big E from WWE Champion to losing in the opening match to an up and coming tag team is so disappointing. The guy did everything right, had his reign written poorly and now it’s like he’s being punished for it, even though the bad part wasn’t his fault.टाइटल हारने के बाद ऐसा लगने लगा है जैसे उनके पुश को ड्रॉप कर दिया गया है। वो अभी कोफी किंग्सटन के साथ टीम बनाकर परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन उनकी टीम को द न्यू डे की संज्ञा नहीं दी जा रही। इससे उम्मीद की जा रही है कि ज़ेवियर वुड्स की वापसी के बाद बिग ई दोबारा सिंगल्स स्टोरीलाइंस में वापसी कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल के लिए उनकी स्थिति बिल्कुल भी अच्छी नजर नहीं आ रही है।