4 WWE Superstars जो अच्छी फ़िजिक ना होने के बाद भी वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब हुए

wwe superstars bad physique world champions
अच्छी फ़िजिक ना होने के बाद भी कई सुपरस्टार्स वर्ल्ड चैंपियन बने

WWE: WWE समेत दुनिया के अन्य सभी प्रमोशंस उन रेसलर्स को अपने साथ जोड़ने में अधिक विश्वास रखते हैं, जिनकी फ़िजिक और फिटनेस शानदार हो। मगर प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में सफलता पाने के लिए फ़िजिक से ज्यादा इन-रिंग स्किल्स, माइक स्किल्स और यहां तक कि एक्टिंग स्किल्स भी ज्यादा मायने रखती हैं।

ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने अच्छी फ़िजिक ना होने के बाद भी अपनी लिगेसी को आगे बढ़ाते हुए खूब सफलता प्राप्त की। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जो अच्छी फ़िजिक ना होने के बाद भी वर्ल्ड चैंपियन बने।

#)WWE यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं केविन ओवेंस

केविन ओवेंस पिछले 2 दशकों से भी ज्यादा समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और कई प्रमोशंस में काम करते हुए वर्ल्ड चैंपियन बने हैं। WWE में उनकी एंट्री साल 2014 में हुई और उसके करीब एक साल बाद उन्हें मेन रोस्टर पर बुलाया गया।

ओवेंस की फ़िजिक हमेशा से ऐसी रही है, लेकिन इसे उन्होंने अपने प्रदर्शन पर हावी नहीं होने दिया। उनका बॉडी फैट थोड़ा ज्यादा है, लेकिन उनकी गिनती मौजूदा रोस्टर के बेस्ट इन-रिंग परफॉर्मर्स में की जाती है। आपको याद दिला दें कि वो अगस्त 2016 में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने थे और ये टाइटल 6 महीनों से भी ज्यादा समय तक उनके पास रहा था।

#)बिग शो

youtube-cover

बिग शो प्रो रेसलिंग लिजेंड्स में से एक रहे हैं और WWE में कई सालों तक एक जायंट सुपरस्टार होने की भूमिका को बखूबी निभाया। हालांकि अब उन्होंने अपना वजन कम कर लिया है, लेकिन अपने करियर के शुरुआती दिनों में 500 पाउंड्स से अधिक वजन और 7 फुट लंबाई उन्हें एक बेहद खतरनाक रेसलर के रूप में प्रस्तुत कर रही होती थी।

वो इस समय AEW में कार्यरत हैं, लेकिन WWE में काम करते हुए वो कई बार वर्ल्ड चैंपियन बने थे। उनकी आखिरी चैंपियनशिप जीत 2012 में आई, जब Hell in a Cell 2012 में उन्होंने शेमस को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी।

#)मार्क हेनरी

youtube-cover

मार्क हेनरी का स्पोर्ट्स करियर बहुत शानदार रहा है। 2 बार ओलंपिक्स में भाग ले चुके हेनरी ने आगे चलकर एक पावरलिफ्टर के रूप में भी दुनिया में खूब नाम कमाया और कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। उन्हें प्रो रेसलिंग में अक्सर दुनिया का सबसे ताकतवर आदमी कहकर पुकारा जाता था।

उनकी एकमात्र वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत साल 2011 में आई थी। उन्होंने Night of Champions 2011 में रैंडी ऑर्टन को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम करने में सफलता पाई थी। उस दौरान उन्होंने कई बार अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड भी किया था।

#)ब्रे वायट

ब्रे वायट के प्रो रेसलिंग करियर की शुरुआत WWE से हुई थी और वो आगे चलकर कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बने। उनका बॉडी फैट हमेशा से ज्यादा रहा है, इसलिए वो कभी टॉपलेस होकर फाइट करते हुए दिखाई नहीं दिए हैं। अच्छी फ़िजिक ना होने के बावजूद उनकी एथलेटिक एबिलिटी शानदार है।

उनका अपनी बॉडी को उल्टी दिशा में स्ट्रेच करना दर्शाता है कि वो अच्छी फ़िजिक ना होने के बाद भी काफी फिट हैं। वो अभी तक एक बार वर्ल्ड टाइटल और 2 बार यूनिवर्सल चैंपियन होने का गौरव हासिल कर चुके हैं। मौजूदा समय में भी उन्हें बहुत अच्छे तरीके से बुक किया जा रहा है और संभव ही कई अन्य टाइटल रन उनका भविष्य में इंतज़ार कर रहे होंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications