4 WWE Superstars जिन्होंने Royal Rumble इतिहास में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किए हैं

most royal rumble eliminations history
रॉयल रंबल मैच के इतिहास में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन

Royal Rumble: WWE ने 1980 के दशक में कई इवेंट्स की शुरुआत की थी, जो आगे चलकर आइकॉनिक बने। इन्हीं इवेंट्स में से एक नाम रॉयल रंबल (Royal Rumble) का भी रहा, जिसे हर साल होने वाले रंबल मैच दिलचस्प बना रहे होते हैं। इस मैच में 30 रेसलर्स एक-एक कर एंट्री लेते हैं और जो अंत तक रिंग में टिका रहता है, उसे विजेता घोषित किया जाता है।

Ad

इस दौरान सुपरस्टार्स एक-दूसरे को एलिमिनेट करने की कोशिश करते हैं और हमेशा कुछ ऐसे नाम होते हैं जो रंबल मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करते हैं। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि रंबल मैच के इतिहास में आज तक किस सुपरस्टार ने सबसे ज्यादा रेसलर्स को टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर किया होगा। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने Royal Rumble मैच के इतिहास में सबसे ज्यादा रेसलर्स को एलिमिनेट किया है।

4)WWE Royal Rumble मैचों में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन - 36 एलिमिनेशंस

youtube-cover
Ad

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने किसी Royal Rumble मैच में पहला कदम साल 1996 में रखा था। उन्होंने पहले स्थान पर एंट्री ली और विंस मैकमैहन के हाथों एलिमिनेट होने से पहले 8 सुपरस्टार्स को रिंग से बाहर धकेल चुके थे। इस मैच में उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा और आगे चलकर उन्होंने 1997, 1998 और 2001 में इसे जीता भी था।

ऑस्टिन WWE इतिहास में रंबल मैच को सबसे ज्यादा बार जीतने वाले सुपरस्टार हैं। उन्होंने कुल 6 बार इस मैच में भाग लिया है और आज तक कुल 36 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर चुके हैं। उनके द्वारा किसी एक Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशंस की बात करें तो ये संख्या 10 रही, जिसे उन्होंने 1997 में हासिल किया था।

3)शॉन माइकल्स - 39 एलिमिनेशन

youtube-cover
Ad

शॉन माइकल्स अब इन-रिंग कम्पटीशन से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन उनकी गिनती Royal Rumble मैचों के सबसे सफल सुपरस्टार्स में की जाती है। उन्होंने 1989 में रंबल मैच में अपना डेब्यू किया था, जहां वो केवल 1 सुपरस्टार को एलिमिनेट कर पाए थे। वो आज तक कुल 12 बार रंबल मैच में भाग ले चुके हैं, जिनमें से कुछ ऐसे भी रहे जब माइकल्स एक भी एलिमिनेशन अपने नाम नहीं कर पाए थे।

माइकल्स 1995 और 1996 में रंबल विजेता होने का गौरव हासिल कर चुके हैं और आज तक उनके द्वारा एलिमिनेट किए गए कुल रेसलर्स की संख्या 39 है। वो आखिरी बार 2010 में रंबल मैच में परफॉर्म करते दिखाई दिए थे, जिसमें उन्होंने 6 रेसलर्स को एलिमिनेट करने में सफलता पाई थी।

2)द अंडरटेकर - 40 एलिमिनेशन

youtube-cover
Ad

द अंडरटेकर ने WWE में 30 सालों तक काम करते हुए अपनी लिगेसी कायम की। इस 3 दशक लंबे सफर में उन्होंने 11 बार Royal Rumble मैच में अपनी दावेदारी पेश की, लेकिन जीत केवल एक बार दर्ज कर पाए थे। 1991 में अपने पहले रंबल मैच में उन्होंने 3 रेसलर्स को एलिमिनेट किया था।

वो बहुत लंबे और तगड़े थे, इसलिए अक्सर उन्हें एलिमिनेट करने के लिए 2 या उससे भी ज्यादा रेसलर्स को साथ आना पड़ता था। उन्होंने रंबल मैच के इतिहास में कुल 40 एलिमिनेशंस अपने नाम किए हैं।

1)केन - 46 एलिमिनेशन

youtube-cover
Ad

Royal Rumble मैच के इतिहास में सबसे ज्यादा रेसलर्स को एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड "द बिग रेड मॉन्स्टर" केन के नाम है। केवल एलिमिनेशन ही नहीं बल्कि सबसे ज्यादा बार रंबल मैच में एंट्री (20) लेने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। केन आज तक कुल 20 बार इस मल्टी-मैन मैच का हिस्सा बन चुके हैं।

उनके नाम रंबल मैचों में कुल 46 एलिमिनेशन करने का रिकॉर्ड है और मौजूदा WWE सुपरस्टार्स इस मामले में उनसे बहुत दूर खड़े हुए नज़र आते हैं। इसलिए अभी के लिए ये कहा जा सकता है कि आने वाले कई सालों तक ये रिकॉर्ड केन के नाम बना रहेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications