4 WWE Superstars जिन्होंने सबसे ज्यादा बार WrestleMania Backlash को मेन इवेंट किया है

WrestleMania Backlash को सबसे ज्यादा बार मेन इवेंट करने वाले सुपरस्टार्स
WrestleMania Backlash को सबसे ज्यादा बार मेन इवेंट करने वाले सुपरस्टार्स

WWE ने साल 1999 में बैकलैश (Backlash) नाम के प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत की थी और तभी से समय-समय पर कंपनी इस इवेंट के जरिए फैंस का मनोरंजन करती आ रही है। इस समय WrestleMania Backlash 2022 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जिसके लिए कई धमाकेदार मैचों का ऐलान किया जा चुका है।

WWE के किसी प्रीमियम लाइव इवेंट को हेडलाइन करना किसी बड़ी उपलब्धि के समान होता है और कुछ सुपरस्टार्स कई बार Backlash के मेन इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने सबसे ज्यादा बार WrestleMania Backlash को मेन इवेंट किया है।

#)WWE दिग्गज ऐज - 4 बार

ऐज को WWE में काम करने का काफी अनुभव हासिल है और उन्होंने पहली बार साल 2006 में Backlash को मेन इवेंट किया था, जिसके ट्रिपल थ्रेट WWE चैंपियनशिप मैच में उन्हें जॉन सीना के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। उससे अगले साल हेडलाइनर मुकाबले में जॉन को एक बार फिर अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना था। मगर इस बार उनके सामने ऐज, रैंडी ऑर्टन और शॉन माइकल्स के रूप में 4 सुपरस्टार्स की चुनौती थी।

Backlash 2009 के मेन इवेंट में ऐज ने जॉन को वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए चैलेंज किया और इस लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में उन्होंने धमाकेदार जीत दर्ज की थी। वहीं अभी तक उन्होंने इस प्रीमियम लाइव इवेंट को आखिरी बार 2020 में हेडलाइन किया, जहां उन्हें ऑर्टन के खिलाफ हार मिली थी। अब WrestleMania Backlash 2022 में उनकी भिड़ंत एजे स्टाइल्स से होगी।

#)रैंडी ऑर्टन - 4 बार

रैंडी ऑर्टन ने साल 2007 में पहली बार Backlash को हेडलाइन किया, जहां वो फैटल-4-वे WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रहे, लेकिन उन्हें जॉन सीना के हाथों हार मिली। उससे अगले साल उन्हें फैटल-4-वे मैच में अपनी WWE चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना था, लेकिन वो इस बार ट्रिपल एच के हाथों अपना टाइटल हार बैठे।

वहीं Backlash 2017 इसलिए खास बना क्योंकि इस इवेंट में जिंदर महल, ऑर्टन को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने थे। वहीं इस इवेंट में उनका आखिरी हेडलाइन मुकाबला 2020 में आया, जिसमें उन्हें ऐज पर जीत मिली। इस साल वो रिडल के साथ द उसोज़ के साथ मैच लड़ेंगे, जिसमें कंपनी के दोनों टैग टीम टाइटल्स दांव पर लगे होंगे।

#)जॉन सीना - 4 बार

साल 2006 में पहली बार जॉन सीना ने Backlash को मेन इवेंट किया, जिसमें उन्होंने ट्रिपल एच और ऐज को हराकर अपनी WWE चैंपियनशिप बेल्ट को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। उससे अगले साल भी उन्होंने फैटल-4-वे मैच को जीतकर अपने टाइटल का बचाव किया।

उन्होंने 2008 में लगातार तीसरी साल इस प्रीमियम लाइव इवेंट को हेडलाइन किया, लेकिन इस बार उन्हें फैटल-4-वे WWE चैंपियनशिप मैच में ट्रिपल एच के हाथों हार मिली। वहीं 2009 वो साल रहा, जब जॉन लगातार चौथे साल Backlash के मेन इवेंट का हिस्सा बने और वो इस बार ऐज के हाथों अपने टाइटल को हार बैठे थे।

#)ट्रिपल एच - 7 बार

इस साल WWE, WrestleMania Backlash के 17वें संस्करण को होस्ट करेगी, लेकिन अभी तक हुए 16 में से 7 इवेंट्स को ट्रिपल एच हेडलाइन कर चुके हैं। उन्होंने पहली बार साल 2000 में इस प्रीमियम लाइव इवेंट को हेडलाइन किया, जिसमें उन्हें द रॉक के हाथों WWE चैंपियनशिप बेल्ट हारनी पड़ी थी। उससे अगले 2 साल भी उन्होंने इस इवेंट को हेडलाइन किया, जिसमें उन्हें एक में जीत और एक में हार मिली।

इसके अलावा 4 अन्य मौकों पर उन्होंने Backlash को हेडलाइन किया। WrestleMania Backlash के मेन इवेंट मैचों में उनका जीत हार का रिकॉर्ड 3-4 का रहा। आखिरी बार द गेम ने साल 2008 में Backlash को हेडलाइन किया, जिसके फैटल-4-वे WWE चैंपियनशिप मैच को उन्होंने धमाकेदार अंदाज में जीता था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links