ओमोस
पिछले साल अक्टूबर में Raw Underground के बंद होने के बाद ओमोस पहले एजे स्टाइल्स के बॉडीगार्ड और बाद में उनके टैग टीम पार्टनर बने। आपको याद दिला दें कि उन्होंने WrestleMania 37 में मेन रोस्टर में अपना पहला मैच लड़ा था, जहां उनकी और एजे स्टाइल्स की टीम ने द न्यू डे को हराकर Raw टैग टीम टाइटल्स अपने नाम किए थे।
एक तरफ ये ओमोस की WWE में पहली चैंपियनशिप जीत रही, वहीं स्टाइल्स अपने WWE करियर में पहली बार टैग टीम चैंपियन बने थे। इस जीत के साथ ही उन्होंने WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन होने का दर्जा प्राप्त कर लिया था।
Edited by Aakanksha