डॉमिनिक मिस्टीरियो
Ad
Ad
साल 2020 में रे मिस्टीरियो की सैथ रॉलिंस और मर्फी के साथ फ्यूड शुरू हुई, जिसमें आगे चलकर पूरा मिस्टीरियो परिवार एक तरफ और दूसरी ओर रॉलिंस उनके लिए लगातार मुश्किलें खड़ी कर रहे थे। इस बीच SummerSlam 2020 में डॉमिनिक ने अपना इन रिंग डेब्यू किया, जहां उन्हें रॉलिंस के खिलाफ हार मिली थी।
तभी से डॉमिनिक एक एक्टिव इन रिंग रेसलर बने हुए हैं और इसी साल WrestleMania Backlash में उन्होंने अपने पिता के साथ टीम बनाकर रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर की टीम के खिलाफ जीत दर्ज कर इतिहास रचा था, क्योंकि इससे पहले WWE इतिहास में कोई बाप-बेटे की जोड़ी टैग टीम चैंपियन नहीं बनी थी।
Edited by Aakanksha