जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने WWE में काफी समय तक काम किया है और उन्होंने ढेरों चैंपियनशिप जीती हैं। वो 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी जीती हैं। इसके अलावा वो रॉयल रंबल (Royal Rumble), मनी इन द बैंक (Money in the Bank) ब्रीफकेस समेत ढेरों चीज़ें जीत चुके हैं।As a former champion with John Cena, David Otunga knows all about him pic.twitter.com/3JBnVpYmuv— Brian Pickett (@BrianPickett) January 30, 2017ये भी पढ़ें:- जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए WWE में सभी मैचों और उनके नतीजों पर एक नजरजॉन सीना अपने WWE करियर में सिंगल्स चैंपियनशिप के साथ ही टैग टीम चैंपियनशिप भी जीतने में सफल रहे हैं। वो कुछ मौकों पर टैग टीम चैंपियन भी बने हैं। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जिनके साथ मिलकर उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया है। इसलिए हम सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने जॉन सीना के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती हैं।4- WWE दिग्गज जॉन सीना और डेविड ओटूंगाWho Remembers John Cena & David Otunga as WWE Tag Team Champions? pic.twitter.com/JK12vF5Q0E— TheElitist (@TheElitistonYT2) February 5, 2021जॉन सीना को 2010 में नेक्सस का हिस्सा बनना पड़ा था। इसके चलते बाद में उन्होंने डेविड के साथ टैग टीम में काम किया। उन्होंने Bragging Rights पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर और कोडी रोड्स को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया। बैरेट और जॉन सीना एक ही ग्रुप में थे लेकिन दोनों के बीच अनबन थी। जॉन सीना ने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में बैरेट की मदद नहीं की थी।ये भी पढ़ें:- जॉन सीना को पिछले 5 सालों के अंदर सिंगल्स मैच में हराने वाले सभी WWE सुपरस्टार्स की लिस्टऐसे में स्लेटर नाराज थे। इसके चलते अगले हफ्ते उन्होंने जस्टिन गाब्रिएल के साथ मिलकर जॉन सीना और डेविड ओटूंगा का टैग टीम चैंपियनशिप मैच में सामना किया। बैरेट ने डेविड को लेटने का ऑर्डर दिया और फिर उन्हें पिन करके वो नए टैग टीम चैंपियंस बन गए। इस तरह से सीना और ओटूंगा अपने टाइटल्स को हारे। यहां से उनकी धमाकेदार दुश्मनी आगे बढ़ी थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।