#)बैकी लिंच
बैकी लिंच ने साल 2013 में WWE को जॉइन किया था और करीब 2 साल NXT में काम करने के बाद साल 2015 में उनका मेन रोस्टर डेब्यू हुआ। हालांकि इस समय वो हील किरदार निभा रही हैं, लेकिन WWE में अभी तक उन्होंने बेबीफेस के तौर पर अधिक सफलता हासिल की है।
उन्होंने साल 2018 के अंतिम महीनों में बेबीफेस टर्न लिया था और यहां से उनके करियर ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि उन्होंने पीछे मुड़कर देखा ही नहीं। उन्हें हर किरदार में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता आया है और सबसे खास बात ये है कि वो हमेशा से फैंस की फेवरेट रेसलर्स में से एक बनी रही हैं। भले ही वो अभी एक हील हैं, लेकिन फैंस उन्हें फेस के तौर पर देखना चाहते हैं।
Edited by मयंक मेहता