WWE पिछले काफी समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर बनी हुई है और यहां दुनिया के लगभग हर कोने से रेसलर्स काम करने की इच्छा रखते हैं। मगर किसी प्रो रेसलिंग प्रोमोशन का प्रोडक्ट तभी अच्छा हो सकता है जब रेसलर्स अच्छी इन-रिंग स्किल्स के अलावा अन्य तरीकों से भी फैंस का मनोरंजन करें।प्रो रेसलिंग बिजनेस फिल्मों की तरह हीरो vs विलन स्टोरीलाइंस के आधार पर काम करता आया है और उसी तरह विंस मैकमैहन की कंपनी में भी कई आइकॉनिक हील और बेबीफेस सुपरस्टार्स काम कर चुके हैं। मौजूदा रोस्टर में भी ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें एक बेबीफेस के तौर पर लोगों ने खूब पसंद किया है। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने बेबीफेस के तौर पर बहुत खतरनाक प्रदर्शन किया।#)WWE हॉल ऑफ फेमर ऐजWrestle Views@TheWrestleViewsName a wrestler who can work well as a heel and a face #WrestlingCommunity I’ll start: Edge11:47 AM · Jun 30, 202176956Name a wrestler who can work well as a heel and a face #WrestlingCommunity I’ll start: Edge https://t.co/gvlgzm1V5oWWE में ऐज को फेम मिलना साल 1998 में शुरू हुआ, जब उन्होंने क्रिश्चियन और गैंगरेल के साथ मिलकर द ब्रूड नाम की टीम बनाई थी। हालांकि रेटेड-आर सुपरस्टार के करियर की शुरुआत एक हील के तौर पर हुई, लेकिन आगे चलकर उन्होंने बेबीफेस के तौर पर भी सफलता हासिल की।2000 के दशक में वो इतिहास के सबसे बेहतरीन हील रेसलर्स में से एक के रूप में उभर कर सामने आए। आपको याद दिला दें कि साल 2011 में ऐज को गर्दन में चोट के कारण रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी और उस समय वो कंपनी के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। मगर जब उन्होंने रिटायरमेंट स्पीच दी तो फैंस उनके हील किरदार को भुलाकर बहुत भावुक हो गए थे। उसके करीब 9 साल बाद उन्होंने बेबीफेस रेसलर के तौर पर अपना इन-रिंग रिटर्न किया।Just Talk Wrestling@JustTalkWrestleLast night was the closest we've gotten to Edge acting like the WWE superstar so many fans fell in love with. Selfish, arrogant, opportunist.Him being a babyface who wants to overcome the odds, isn't and never was EdgeThe fact they're adding layers to his character is great7:41 AM · Mar 22, 202125822Last night was the closest we've gotten to Edge acting like the WWE superstar so many fans fell in love with. Selfish, arrogant, opportunist.Him being a babyface who wants to overcome the odds, isn't and never was EdgeThe fact they're adding layers to his character is great https://t.co/DRIpR4e0v8चूंकि उन्हें हमेशा से एक विलन के रूप में देखा जाता रहा है। इसलिए शायद ही लोगों को उनसे बेबीफेस किरदार में सफलता प्राप्त करने की उम्मीद होगी। इसके बावजूद वापसी के बाद फैंस ने उन्हें अपने हीरो के रूप में स्वीकार किया है, जो दर्शाता है कि ऐज केवल हील ही नहीं बल्कि बेबीफेस के तौर पर भी टॉप पर पहुंचने की काबिलियत रखते हैं।