#)रैंडी ऑर्टन
जब WWE के इतिहास के सबसे बेस्ट हील सुपरस्टार्स की बात आती है, तो रैंडी ऑर्टन का नाम उस लिस्ट में जरूर लिया जाता है। उन्होंने अपना अधिकांश प्रो रेसलिंग करियर विलन किरदार में गुजारा है, जिसमें उन्हें खूब सफलता भी मिली है। साल 2005 में जब उन्होंने बेबीफेस टर्न लिया तो फैंस उन्हें अपने हीरो के रूप में स्वीकार करने को तैयार नहीं थे, इसलिए WWE ने कुछ समय बाद ही उन्हें दोबारा हील बना दिया था।
मगर 2010 में उनका द लीगेसी को धोखा देना और सैथ रॉलिंस के साथ WrestleMania फ्यूड ऐसे कुछ लम्हे रहे जिन्होंने साबित किया था कि ऑर्टन एक टॉप लेवल के बेबीफेस भी बन सकते हैं। मौजूदा समय में भी वो बेबीफेस किरदार निभा रहे हैं और खास बात यह है कि लोगों ने भी उन्हें बेबीफेस के तौर पर स्वीकार किया है।
Edited by मयंक मेहता