4 Superstars जिन्हें Royal Rumble में कमजोर दिखाना WWE की बड़ी भूल साबित होगी

wwe superstars good performance royal rumble 2023
सुपरस्टार्स जिन्हें रॉयल रंबल में अच्छा प्रदर्शन जरूर करना चाहिए

Royal Rumble: WWE Royal Rumble 2023 का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है क्योंकि इस बार केवल धमाकेदार मैच ही नहीं बल्कि कई दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी की उम्मीद की जा रही है। इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रे वायट (Bray Wyatt) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) समेत अन्य कई नामी सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे।

मेंस और विमेंस रंबल मैच इस प्रीमियम लाइव इवेंट का मुख्य आकर्षण बने होंगे और ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिन्हें इस समय बहुत शानदार लय हासिल है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें Royal Rumble में कमजोर दिखाना WWE की भारी भूल साबित हो सकती है।

#)WWE Royal Rumble में मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे सैमी ज़ेन

सैमी ज़ेन इस समय WWE यूनिवर्स के लिए बहुत बड़ा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में पुख्ता संकेत मिले हैं कि उन्हें बहुत जल्द द ब्लडलाइन से अलग कर दिया जाएगा। यहां तक कि Raw XXX में द परफेक्शनिस्ट का ट्रायल भी हुआ, जिसमें उनपर कई आरोप लगाए गए और बचाव भी हुआ।

अंत में रोमन रेंस ने उन्हें आरोप से मुक्त बताया, लेकिन ये भी कहा कि उनकी आखिरी परीक्षा Royal Rumble में ली जाएगी। इसी इवेंट में ट्राइबल चीफ को केविन ओवेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना है और काफी हद तक संभव है कि ज़ेन इस मैच में बहुत बड़ी भूमिका निभाएंगे।

आपको बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार Royal Rumble 2023 के बाद सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को टैग टीम के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा और WrestleMania 39 में वो द उसोज़ को चैलेंज कर सकते हैं। उस दृष्टि से ज़ेन का आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में मजबूत दिखाया जाना बहुत जरूरी है।

#)रिया रिप्ली

रिया रिप्ली ने साल 2021 की शुरुआत में अपने मेन रोस्टर के सफर की शुरुआत की थी, उस दौरान उन्हें Raw विमेंस चैंपियन भी बनाया गया। मगर उन्हें ज्यादा फेम तब मिला जब उन्हें द जजमेंट डे में शामिल किया गया और डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ जोड़ी ने उन्हें विमेंस रोस्टर की टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक बना दिया है।

उनके मोमेंटम को देखते हुए उन्हें विमेंस Royal Rumble मैच में जीत के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है। उनकी 2023 की शुरुआत शानदार अंदाज में कराई गई तो इस साल के अंत तक रिप्ली अगली टॉप टाइटल चैलेंजर्स में से एक बन चुकी होंगी या शायद चैंपियन भी बन जाएं। इसलिए बेहतर होगा कि फीमेल रोस्टर को बेहतर करने के लिए रिप्ली को मजबूत दिखाया जाए।

#)ब्रे वायट

Extreme Rules 2022 में वापसी के बाद से ब्रे वायट का कैरेक्टर फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वहीं Uncle Howdy और अब एलेक्सा ब्लिस के एंगल ने भी इस स्टोरीलाइन में चार चांद लगा दिए हैं। वायट वापसी के बाद Royal Rumble में WWE में अपना पहला मैच लड़ रहे होंगे, जहां उनका सामना एलए नाइट से होगा।

वहीं ब्रे वायट ने हाल ही में फायरफ्लाई फनहाउस की वापसी करवाई है, जिससे उम्मीदें बढ़ गई हैं कि कई नए सुपरस्टार्स उनके साथ जुड़ सकते हैं। उनके कैरेक्टर को अभी तक शानदार तरीके से बिल्ड किया गया है और उनके WrestleMania बिल्ड-अप को आइकॉनिक बनाने के लिए उनका Royal Rumble में मजबूत दिखाया जाना जरूरी है।

#)बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले की मौजूदा स्थिति को देखकर लगता है जैसे साल 2023 उनके लिए बहुत यादगार रहने वाला है। Raw XXX में ब्रॉक लैसनर ने वापसी की, जहां उन्होंने लैश्ले पर अटैक किया और उनकी ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ WWE यूएस चैंपियनशिप मैच में हार का कारण बने। ये देखना दिलचस्प होगा कि लैश्ले vs लैसनर मैच को कब बुक किया जाता है, लेकिन द ऑलमाइटी का फोकस अभी Royal Rumble मैच पर होगा।

यानी लैसनर के साथ एक बड़ा मैच उनका पहले से इंतज़ार कर रहा है, वहीं WrestleMania 39 के बिल्ड-अप में द हर्ट बिजनेस के साथ आने के संकेत मिलना कुछ अच्छा होने के संकेत दे रहा है। इससे उम्मीद बढ़ने लगी है कि लैश्ले एक बार फिर एक फैक्शन को लीड करते हुए दिखाई दे सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अच्छे ढंग से जरूर बुक किया जाना चाहिए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links