WWE: ट्रिपल एच (Triple H) के कंपनी की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही WWE में सुपरस्टार्स की वापसी का दौर शुरू हो चुका है। देखा जाए तो हाल ही के समय में कई सुपरस्टार्स की वापसी हो चुकी है और ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में भी कई पूर्व सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिल सकती है। यही कारण है कि मौजूदा समय में WWE के शोज को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है।देखा जाए तो WWE में वापसी करने पर सुपरस्टार्स को मैच लड़ने के लिए उतना इंतजार नहीं करना पड़ता लेकिन कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें वापसी के बाद अभी तक मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE Superstars का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें वापसी किये हुए लंबा समय बीत जाने के बावजूद भी अभी तक मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया है।4- WWE सुपरस्टार बी-फैब View this post on Instagram Instagram PostWWE में हाल ही में Hit Row फैक्शन (टॉप डोला, अशांटे एडोनिस, बी-फैब) की वापसी देखने को मिली। वापसी के बाद इस फैक्शन के टॉप डोला & अशांटे एडोनिस मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं लेकिन बी-फैब को अभी तक मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया है। बता दें, बी-फैब को SmackDown में पहले रन के दौरान भी मैच लड़ने का मौका नहीं मिला था।देखा जाए तो यह काफी हैरानी की बात है और बी-फैब ने WWE में अपना आखिरी मैच NXT में लड़ा था। यह देखना रोचक होगा कि WWE आखिरकार कब बी-फैब का मेन रोस्टर में पहला मैच बुक करने का फैसला करती है। देखा जाए तो बी-फैब का मैच बुक करने में देरी करना सही नहीं रहेगा। 3- WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली View this post on Instagram Instagram Postरिया रिप्ली को Money in the Bank में बियांका ब्लेयर का Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में सामना करना था। हालांकि, रिया रिप्ली इस मैच से पहले चोटिल हो गई थीं और उन्हें ब्रेक पर जाना पड़ा था। मौजूदा समय में रिया रिप्ली की वापसी हो चुकी है और वापसी के बाद से ही उन्होंने विमेंस डिवीजन से दूरी बना रखी है।यही कारण है कि वापसी किये हुए लंबा समय बीत जाने के बावजूद भी रिया रिप्ली को अभी तक एक भी मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया है। बता दें, रिया रिप्ली पिछले कुछ समय में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक पर हमला करते हुए दिखाई दे चुकी हैं और यह देखना रोचक होगा कि रिया को सबक सिखाने के लिए द मिस्टीरियोज किसी विमेंस सुपरस्टार की मदद लेते हैं या नहीं।2- WWE सुपरस्टार बेली View this post on Instagram Instagram Postबेली ने SummerSlam में ईयो स्काई & डकोटा काई के साथ मिलकर WWE में चौंकाने वाली वापसी की थी। बेली की वापसी के बाद से ही ईयो स्काई & डकोटा काई को कई मैचों में लड़ने का मौका मिल चुका है लेकिन अभी भी बेली को वापसी के बाद टेलीविजन पर अपना पहला मैच लड़ना बाकी है। बता दें, बेली इस साल Clash at the Castle में सिक्स-वूमेन टैग टीम मैच का हिस्सा हैं।यह देखना रोचक होगा कि इस बड़े मैच से पहले बेली को Raw में मैच लड़ने के लिए बुक किया जाता है या फिर बेली Clash at the Castle में ही वापसी के बाद अपना पहला मैच लड़ने वाली हैं। इस बात पर निगाहें होंगी कि बेली, डकोटा काई & ईयो स्काई की टीम इस इवेंट में बियांका ब्लेयर, एलेक्सा ब्लिस & असुका की मजबूत टीम को हरा पाती है या नहीं।1- WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस ने कई हफ्ते पहले SmackDown में चौंकाने वाली वापसी करते हुए ड्रू मैकइंटायर पर जबरदस्त हमला कर दिया था। इसके साथ ही क्रॉस ने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ दुश्मनी की शुरूआत की थी। बता दें, कैरियन क्रॉस को वापसी के कई हफ्ते बीत जाने के बाद भी अभी तक मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है।इस वक्त यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कैरियन क्रॉस का पहला मैच किस सुपरस्टार के खिलाफ और कब होने वाला है। देखा जाए तो फैंस जल्द-से-जल्द कैरियन क्रॉस का मैच देखना चाहते हैं इसलिए वापसी के बाद उनका पहला मैच बुक करने में कंपनी को देरी नहीं करनी चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।