WWE के 4 सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते Extreme Rules पीपीवी में मैच लड़ चुके हैं

WWE सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते Extreme Rules पीपीवी में मैच लड़ चुके हैं
WWE सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते Extreme Rules पीपीवी में मैच लड़ चुके हैं

WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी साल 2009 से लगातार फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है, जिसमें आज तक कई यादगार और ऐतिहासिक मैच लड़े जा चुके हैं। 2021 में इस पीपीवी के 13वें संस्करण के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं, जिसके मैच कार्ड में अभी तक 6 मुकाबलों को जोड़ा गया है।

जॉन सीना (John Cena), रोमन रेंस (Roman Reigns) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स कई बार Extreme Rules पीपीवी में मैच लड़ चुके हैं। जिनमें से उन्हें कुछ में हार तो कुछ में जीत मिली। वहीं कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जो आज तक इस पीपीवी में फाइट नहीं कर पाए हैं।

अंत में कुछ ऐसे नाम भी हैं, जो Extreme Rules पीपीवी में मैच तो लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें कम ही लोग ध्यान रख पाए होंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जिन्होंने Extreme Rules पीपीवी में मैच लड़ा लेकिन आप शायद उसे भुला चुके होंगे।

4)द अंडरटेकर - WWE Extreme Rules 2019

Extreme Rules पीपीवी की शुरुआत साल 2009 में हुई और उस समय द अंडरटेकर WWE में एक फुल-टाइम इन रिंग परफॉर्मर हुआ करते थे। इसके बावजूद उनका आज तक इस इवेंट में केवल एक मैच लड़ना काफी चौंकाने वाला तथ्य है।

साल 2019 के जून महीने में एक Raw एपिसोड में रोमन रेंस का सामना हैंडीकैप मैच में ड्रू मैकइंटायर और शेमस की टीम से हुआ। इस मैच में मैकइंटायर और मैकमैहन ने रेंस की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी। कुछ समय बाद रेंस के बचाव में द अंडरटेकर ने बाहर आकर सबको चौंका दिया था।

उसके बाद Extreme Rules 2019 में रोमन रेंस और अंडरटेकर ने टीम बनाकर शेन और मैकइंटायर की टीम के खिलाफ मैच लड़ा था। अंत में द डेड मैन ने शेन मैकमैहन पर टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर लगाने के बाद उन्हें पिन कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

3)माइकल कोल और 2)जैरी लॉलर - WWE Extreme 2011

माइकल कोल एक प्रोफेशनल रेसलर नहीं हैं, लेकिन पिछले करीब ढाई दशक के समय से WWE से जुड़े रहे हैं। साल 2010 में उनकी WrestleMania 27 के लिए जैरी लॉलर के साथ दुश्मनी शुरू हुई थी। WrestleMania में दोनों के बीच मैच हुआ जिसमें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन स्पेशल गेस्ट रेफरी रहे, लेकिन इस मैच का परिणाम डिसक्वालीफिकेशन से आया था।

दोनों की दुश्मनी उसके बाद भी जारी रही और Extreme Rules 2011 में दोनों टैग टीम मैच में आमने-सामने आए थे। इस बार माइकल को जैक स्वैगर का साथ मिल रहा था, वहीं लॉलर के साथ जिम रॉस रहे। अंत में माइकल कोल ने जिम रॉस को पिन कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

1)विकी गुरेरो - WWE Extreme Rules 2009

महान प्रो रेसलर एडी गुरेरो की पत्नी विकी गुरेरो प्रोफेशनल रेसलर नहीं हैं, लेकिन अपने ऑन-स्क्रीन मैनेजिंग रोल्स से उन्होंने प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में काफी अच्छा नाम कमाया है। WWE में रहते उन्होंने कई बार रिंग में उतर कर मैच लड़े थे, जिनमें से एक Extreme Rules 2009 में भी हुआ।

WrestleMania 25 के समय सैंटिनो मारेला को एक विमेंस रेसलर के रूप में प्रदर्शित किया जा रहा था और उस समय उन्हें सैंटिना मारेला नाम दिया गया। उन्होंने WrestleMania में हुआ "मिस WrestleMania" बैटल रॉयल जीता, जिसके बाद उनकी दुश्मनी विकी गुरेरो से शुरू हुई।

उसके बाद एक Raw एपिसोड में सैंटिना को हराकर गुरेरो ने उनके मिस WrestleMania के क्राउन को ले लिया था। क्राउन के लिए दोनों का Extreme Rules 2009 में आमना-सामना हुआ और इस हैंडीकैप मैच में विकी को चावो गुरेरो का साथ मिल रहा था। अंत में मारेला ने जीत दर्ज कर अपने क्राउन को वापस हासिल कर लिया था।