WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी साल 2009 से लगातार फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है, जिसमें आज तक कई यादगार और ऐतिहासिक मैच लड़े जा चुके हैं। 2021 में इस पीपीवी के 13वें संस्करण के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं, जिसके मैच कार्ड में अभी तक 6 मुकाबलों को जोड़ा गया है।जॉन सीना (John Cena), रोमन रेंस (Roman Reigns) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स कई बार Extreme Rules पीपीवी में मैच लड़ चुके हैं। जिनमें से उन्हें कुछ में हार तो कुछ में जीत मिली। वहीं कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जो आज तक इस पीपीवी में फाइट नहीं कर पाए हैं।अंत में कुछ ऐसे नाम भी हैं, जो Extreme Rules पीपीवी में मैच तो लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें कम ही लोग ध्यान रख पाए होंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जिन्होंने Extreme Rules पीपीवी में मैच लड़ा लेकिन आप शायद उसे भुला चुके होंगे।4)द अंडरटेकर - WWE Extreme Rules 2019Nicholas Francoletti@NFrancolettiOn this day in wrestling history July 14, The Undertaker and Roman Reigns defeated Shane McMahon and Drew McIntyre in a No Holds Barred Match at Extreme Rules 2019.9:55 AM · Jul 14, 2021On this day in wrestling history July 14, The Undertaker and Roman Reigns defeated Shane McMahon and Drew McIntyre in a No Holds Barred Match at Extreme Rules 2019. https://t.co/H1JYSXoPxhExtreme Rules पीपीवी की शुरुआत साल 2009 में हुई और उस समय द अंडरटेकर WWE में एक फुल-टाइम इन रिंग परफॉर्मर हुआ करते थे। इसके बावजूद उनका आज तक इस इवेंट में केवल एक मैच लड़ना काफी चौंकाने वाला तथ्य है।साल 2019 के जून महीने में एक Raw एपिसोड में रोमन रेंस का सामना हैंडीकैप मैच में ड्रू मैकइंटायर और शेमस की टीम से हुआ। इस मैच में मैकइंटायर और मैकमैहन ने रेंस की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी। कुछ समय बाद रेंस के बचाव में द अंडरटेकर ने बाहर आकर सबको चौंका दिया था।Cactus Jack@BlackCatcusJackThe Grave Yard Dogs @WWERomanReigns and @undertaker win at Extreme Rules 2019. This match was amazing. Grateful to see it live. #ThankYouTaker #WWE11:27 AM · Aug 2, 2020The Grave Yard Dogs @WWERomanReigns and @undertaker win at Extreme Rules 2019. This match was amazing. Grateful to see it live. #ThankYouTaker #WWE https://t.co/GDljk6JF1Aउसके बाद Extreme Rules 2019 में रोमन रेंस और अंडरटेकर ने टीम बनाकर शेन और मैकइंटायर की टीम के खिलाफ मैच लड़ा था। अंत में द डेड मैन ने शेन मैकमैहन पर टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर लगाने के बाद उन्हें पिन कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।