Impact Wrestling के Bound for Glory पे-पर-व्यू में अब बस कुछ ही दिन बचें हैं। Impact Wrestling अपने इतिहास के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रही है जहां उन्हेंअपने इवेंट्स के लिए फैन्स और आलोचकों की वाहवाही मिल रही हैं।
Bound for Glory Impact Wrestling का साल के सबसे बड़ा शो है। यह इवेंट 14 अक्टूबर को न्यू यॉर्क के मेलरोज़ बॉलरूम में आयोजित किया जाएगा। इस साल बाउंड फोर ग्लोरी में एक ना एक पूर्व WWE सुपरस्टार के नज़र आने की उम्मीद की जा रही है।
आइए नजर डालते हैं उन चार पूर्व WWE सुपरस्टार्स पर जो इस इवेंट में नज़र आ सकते हैं:
# 4 बिग कैस
31-वर्षीय कैस ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में स्वीकार किया कि उनके WWE करियर के आखिरी पड़ाव में उनका व्यवहार खराब था।
WWE से रिलीज़ किए जाने के बाद, बिग कैस ने अपने रैसलिंग करियर को जारी रखा है और उन्होंने ' बिग सी' के नाम से इंडिपेंडेंट बुकिंग लेना शुरू किया हैं। अपना नो-कम्पीट क्लॉज़ को खत्म कर चुके। कैस Impact Wrestling के सबसे बड़े स्टार बन सकते है।