# 3 रायबैक
रायबैक की Impact Wrestling में जाने की अफवाहें पिछले डेढ़ साल से आ रही हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनों से यह अफवाह थोड़ी ठंड जरूर हुई है लेकिन हाल ही में रायबैक ने खुद रैसलिंग में वापसी करने के संकेत दिए हैं।
Impact का हल्का शेड़्यूल रायबैक के लिए परफेक्ट है क्योंकि वह रैसलिंग के बाहर भी बहुत सारी चीज़ें करते हैं। इस लिस्ट में उनके Impact Wrestling में आने की संभावना सबसे कम होने के वावजूद, उनको ब्रायन केज़ से भिड़ाकर Impact Wrestling फैन्स का ध्यान आकर्षित कर सकती है।
Edited by विजय शर्मा