#2 जेम्स एल्सवर्थ
एल्सवर्थ को पिछले कुछ महीनों में कई बार Impact Wrestling में देखा गया हैं। वह कंपनी के Cali Combat One Night Only इवेंट का हिस्सा थे। Impact में मौजूद कॉमेडी एक्ट्स को देखते हुए हमें लगता है कि एल्सवर्थ Impact के साथ कुछ चुनिंदा इवेंट्स पर ही काम करेंगे।
एल्सवर्थ के Bound for Glory पर शिरकत करने से ना सिर्फ इस इवेंट का उत्साह बढ़ेगा बल्कि Impact को एल्सवर्थ को इस अपीयरेंस के लिए ज्यादा पैसा भी देना पड़ेगा। यह दोनों पार्टियों के लिए फायदेमंद साबित होगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि Impact एजे स्टाइल्स को तीन बार हराने वाले जेम्स ऐल्सवर्थ को अपने खेमे में लेकर क्या करती है।
Edited by विजय शर्मा