# 1 क्रिस जैरिको
जैरिको के Impact Wrestling में आने की खबर पिछले एक साल से आ रही हैं। इस हफ्ते आई एक रिपोर्ट कि मानें तो Bound For Glory के कार्ड में जैरिको का नाम शामिल है। जैरिको Impact के वाइस प्रेसिडेंट डॉन कैलिस के काफी करीबी दोस्त हैं और Bound For Glory में उनके अपीयरेंस से इस इवेंट में चार चांद लग जाएंगे।
क्या जैरिको, ईलाइ ड्रेक के ओपन चैलेंज का जवाब देंगे? क्या जैरिका Impact Wrestling को ' Impact is Jericho' में तब्दील करेंगे। इन सारे सवालों के जवाब के लिए हमें रविवार (भारत में सोमवार) का इंतजार करना पड़ेगा।
लेखक - ट्रिस्टन इलियट , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by विजय शर्मा