Create

WWE WrestleMania 38 के 4 मैच जिनमें 20 मिनट तक बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है

WWE WrestleMania 38 के इन मैचों में खतरनाक एक्शन देखा जा सकता है
WWE WrestleMania 38 के इन मैचों में खतरनाक एक्शन देखा जा सकता है

WWE के मौजूदा रोस्टर में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो पिछले काफी समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और अपने करियर में कै आइकॉनिक मैचों का हिस्सा बन चुके हैं। इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania 38) में भी दिग्गज सुपरस्टार्स के अलावा काफी संख्या में उभरते हुए स्टार्स भी परफॉर्म करने रिंग में उतरेंगे, जो WrestleMania को अपने लिए यादगार बनाना चाहेंगे।

रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, ऐज और रोंडा राउजी समेत अन्य सभी सुपरस्टार्स अपने मैचों को धमाकेदार अंदाज में जीतना चाहेंगे। मैच कार्ड में ऐसे कई मुकाबले हैं, जिनमें बहुत ज्यादा समय तक तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं WrestleMania 38 के उन 4 मैचों के बारे में जिनमें 20 मिनट से भी ज्यादा समय तक खतरनाक एक्शन देखने को मिल सकता है।

#)WWE WrestleMania में ऐज vs एजे स्टाइल्स

Twitter? How millennial and pedestrian of you AJ. Alas, here we are. I won’t use smaller words just to make you feel in your intellectual safe zone. I would also suggest staying home in the comfort of your gaming chair next Monday instead of coming to Raw. For your own good. twitter.com/AJStylesOrg/st…

ऐज और एजे स्टाइल्स, दोनों मौजूदा समय में प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में काम कर रहे सबसे अनुभवी और टैलेंटेड रेसलर्स में गिने जाते हैं। अब वो WWE में एकसाथ काम कर रहे हैं, इसलिए फैंस को WrestleMania 38 में उनका ड्रीम मैच देखने को मिलने वाला है।

रेटेड आर सुपरस्टार और द फिनोमिनल, अपने-अपने करियर में कई आइकॉनिक मैचों का हिस्सा बन चुके हैं और उनकी वर्ल्ड-क्लास रेसलिंग स्किल्स उन्हें महान इन-रिंग परफॉर्मर्स की लिस्ट में शामिल करती हैं। चाहे दोनों की स्किल्स अब बढ़ती उम्र का शिकार होने लगी हैं, लेकिन वो अभी भी फैंस को एक आइकॉनिक मैच दे सकते हैं और फैंस जरूर इस ड्रीम मुकाबले को 20 मिनट से भी ज्यादा समय तक चलते देखना चाहेंगे।

#)शार्लेट फ्लेयर vs रोंडा राउजी

Before @MsCharlotteWWE defends her #SmackDown Women’s Championship against @RondaRousey at #WrestleMania, look back at the road to their showdown! https://t.co/Kdbcw6jtwx

रोंडा राउजी ने 2022 विमेंस Royal Rumble विजेता बनने के बाद WrestleMania 38 में शार्लेट फ्लेयर को SmackDown विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज करने का फैसला लिया था। शार्लेट और राउजी, इससे पहले WrestleMania 35 के मेन इवेंट का हिस्सा बनकर इतिहास रच चुकी हैं और अब उन्हें ईस बार वन-ऑन-वन मैच में आमने-सामने आते देखना फैंस के लिए यादगार लम्हा बन सकता है।

शार्लेट कई बार WWE यूनिवर्स को दिखा चुकी हैं कि रिन-रिंग स्किल्स के मामले में वो दिग्गजों को भी मात दे सकती हैं। दूसरी ओर राउजी की कॉम्बैट स्किल्स बचपन से ही जबरदस्त रही हैं क्योंकि उन्होंने किशोरावस्था में जूडो सीखना शुरू कर दिया था। दोनों सुपरस्टार्स की इन्हीं इन-रिंग स्किल्स को देखते हुए फैंस को उनके मैच में बहुत जबरदस्त एक्शन देखे जाने की उम्मीद होगी और ये मैच वाकई में 20 मिनट से भी ज्यादा समय तक फैंस का मनोरंजन करना जारी रखने की काबिलियत रखता है।

#)Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच

कुछ हफ्ते पहले ही RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) दोबारा Raw टैग टीम चैंपियंस बने थे और अब WrestleMania 38 में उन्हें द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और अल्फा अकादमी के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स का बचाव करना होगा। तीनों टीमों को WWE की टॉप टीमों में गिना जाता है, इसलिए किसी को भी कमजोर दिखाना कंपनी को भारी पड़ सकता है।

आपको बता दें कि ये ऑर्टन का 18वां WrestleMania मैच होगा, इसी के साथ वो सबसे ज्यादा WrestleMania मैच लड़ने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। WWE जरूर उनके इस मैच को यादगार बनाना चाहेगी और 20 मिनट तक चलने वाला एक टैग टीम चैंपियनशिप मैच उनकी लैगेसी को शानदार तरीके से आगे बढ़ा सकता है।

#)रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर

…and the last image of #WrestleMania is me standing with two championships over a broken, beaten, defeated, and humiliated Brock Lesnar. #GodMode #WitnessMe twitter.com/WWE/status/149…

WrestleMania 38 के विनर टेक्स ऑल टाइटल यूनिफिकेशन मैच में मौजूदा WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर और मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन आमने-सामने होंगे। रेंस और लैसनर पहले भी कई बार एक-दूसरे से लड़ चुके हैं और ये उनकी WrestleMania में तीसरी भिड़ंत होने जा रही है।

उनकी WrestleMania में ये भिड़ंत इसलिए भी खास होगी क्योंकि इस बार रेंस हील सुपरस्टार का किरदार निभा रहे होंगे और इसमें उनका ऐतिहासिक यूनिवर्सल चैंपियनशिप सफर दांव पर लगा होगा। इस टाइटल यूनीफिकेशन मैच को अभी तक बहुत शानदार तरीके से हाइप किया गया है, इसलिए इस मैच की समयसीमा का लंबा होना तय नजर आ रहा है, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment