WWE में जगह बनाना किसी रेसलर के लिए बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। हालांकि कुछ रेसलर्स का करियर यहीं शुरू हुआ और खत्म भी यहीं पर हुआ, लेकिन कुछ नाम ऐसे भी हैं जिन्होंने कई साल इंडिपेंडेंट सर्किट या किसी अन्य प्रोमोशन में काम करने के बाद विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन में जगह बनाई।WWE में हर दौर में कुछ रेसलर्स ऐसे रहे हैं जो कंपनी के टॉप सुपरस्टार होने की भूमिका निभाते आए हैं। वहीं नई और रोचक स्टोरीलाइंस तैयार करने के लिए हर साल कुछ उभरते हुए स्टार्स को पुश दिया जाता है। जैसे 2021 में रिडल, डेमियन प्रीस्ट और लिव मॉर्गन समेत कई अन्य सुपरस्टार्स को काफी बड़ा पुश मिला।इनके अलावा भी कई सुपरस्टार्स अपने पुश का इंतज़ार कर रहे हैं, जिन्हें अगले साल अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने का मौका मिल सकता है। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 WWE रेसलर्स के बारे में जो 2022 में बड़े सुपरस्टार बनकर उभर सकते हैं।WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरीWWE India@WWEIndia.@austintheory1 replaced @reymysterio on #TeamRaw, @FightOwensFight made a huge statement, @YaOnlyLivvOnce stood up to @BeckyLynchWWE, @WWEBigE sent a message to @WWERomanReigns…and MORE on the final #WWERaw before #SurvivorSeries! Results: wwe.com/shows/raw/2021…11:55 AM · Nov 16, 202170480.@austintheory1 replaced @reymysterio on #TeamRaw, @FightOwensFight made a huge statement, @YaOnlyLivvOnce stood up to @BeckyLynchWWE, @WWEBigE sent a message to @WWERomanReigns…and MORE on the final #WWERaw before #SurvivorSeries! Results: wwe.com/shows/raw/2021… https://t.co/tBrBedjWLlWWE Survivor Series 2021 की टीम Raw में पहले रे मिस्टीरियो को शामिल किया गया था, मगर बाद में उन्हें ऑस्टिन थ्योरी से रिप्लेस कर दिया गया। कंपनी के इस फैसले की खूब आलोचना भी की गई, मगर इससे WWE ने संकेत दिए कि थ्योरी को बहुत बड़ा पुश मिलने वाला है।आपको याद दिला दें कि थ्योरी को 5-ऑन-5 Survivor Series एलिमिनेशन मैच में बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर और शेमस जैसे दिग्गज चैंपियंस से भी अधिक इन रिंग टाइम मिला था। वहीं अगले हफ्ते Raw में विंस मैकमैहन के गोल्डन ऐग की चोरी वाले सैगमेंट के लिए थ्योरी को चुना गया।A. K IN WRESTLING TAMIL@AKINWRESTLINGT3Vince McMahon unexpected slaps on Austin theory #WWE #vincemcmahon #WWERaw9:12 AM · Nov 30, 20211Vince McMahon unexpected slaps on Austin theory #WWE #vincemcmahon #WWERaw https://t.co/cgB3DaLjgJउससे अगले Raw एपिसोड में थ्योरी को विंस का थप्पड़ लगना भी साफ दर्शा रहा है कि विंस खुद अपनी निगरानी में थ्योरी को बड़ा पुश देने की कोशिश कर रहे हैं। जब किसी सुपरस्टार को WWE के चेयरमैन का साथ मिल रहा हो तो उसे सफलता मिलने की संभावनाएं बहुत अधिक हो जाती हैं। इसलिए संभव है कि थ्योरी 2022 में बहुत बड़े सुपरस्टार बनकर उभर सकते हैं।