रॉयल रंबल एक ऐसा शो है जिसमें रैसलर्स वापसी करते हैं और इस समय कई ऐसे रैसलर्स हैं जो वापसी के लिए तैयार है। WWE ने खुद की केविन ओवेंस और सैमी जेन की वापसी के टीज़र्स जारी किए हैं और इसलिए अगर वो इस रंबल मैच में वापसी करते हैं तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।
2008 में जॉन सीना ने वापसी की थी, और 2016 में एजे स्टाइल्स ने डेब्यू किया था, तो उसको ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में ऐसे 4 रैसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जो इस साल के रॉयल रंबल में वापसी कर सकते हैं:
#4 इवा मरी
इवा मरी ने WWE में कभी भी रैसलिंग नहीं की क्योंकि उनका पहला मैच एक चोट, तो दूसरा वार्डरोब मालफंक्शन और तीसरा ट्रैफिक जाम की वजह से नहीं हो सका था। उसके बाद उन्हें रिलीज़ कर दिया गया और अगर इस समय की स्थिति को देखें तो महिला रैसलर्स वाले रॉयल रंबल मैच के लिए कंपनी को कई सारी महिला रैसलर्स की ज़रूरत रहेगी।
उसी वजह से इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि वो वापसी कर सकती हैं और अपने काम से ना केवल शो बल्कि मैच का भी आनंद बढ़ा सकती हैं। वैसे अगर वो वापसी करती हैं तो उससे कंपनी को फायदा होगा क्योंकि स्मैकडाउन में वो कार्मेला के साथ एक अच्छी टैग टीम बनाएंगीं और अगर वो आगे चलकर टैग टीम चैंपियन बन जाती हैं तो वो अच्छा ही रहेगा।
Get WWE News in Hindi here