4 WWE सुपरस्टार जिन्होंने 30 साल की उम्र से पहले ही दुनिया को अलविदा कह दिया

Enter caption

आप जानते ही होंगे कि WWE एक ऐसा करियर ऑप्शन है, जिसमें एक रैसलर अपने टैलेंट के दम पर सफलता के नए मुकाम तक पहुंच सकता है लेकिन इस पूरे रैसलिंग कैरियर में रैसलर को अपने शरीर से जुड़ी हुई काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। रैसलर को कभी भी किसी मैच में बड़ी चोटें आ जाती हैं जिससे उसे काफी तकलीफों का सामना करना पड़ जाता है।

एक WWE सुपरस्टार होना आसान नहीं होता। एक रैसलर अपने पूरे रैसलिंग करियर में अपने टैलेंट के दम पर अपने बहुत से फैंस बनाता है। रैसलर अपने करियर में शारीरिक, मानसिक और कई बार तो भावनात्मक रूप से भी काफी दबाव महसूस करता है।

आप रैसलिंग की स्टोरीलाइन को एक तरह से एटिट्यूड एरा की स्टोरीलाइन की तरह ही समझ सकते हैं क्योंकि रैसलिंग के प्रोफेशन में कब मौत आपके सामने हो, आपको पता ही नहीं चलता है।

आइये हम उन रैसलरों की बात करते हैं, जो दुर्भाग्यवश काफी कम उम्र में ही चल बसे थे।

#4 रूस हैस (मौत के वक्त उम्र मात्र 27 साल)

Enter caption

प्रो रैसलिंग में काफी लोग चार्ली हैस के नाम को जानते होंगे। चार्ली हैस दुनिया की सबसे बेहतरीन टैग टीमों में से एक टैग टीम का हिस्सा हैं। लेकिन चार्ली हैस का एक छोटा भाई भी था, जिसे शायद आप नहीं जानते होंगे।

1990 के दशक में हैस ब्रदर्स ने एक साथ रैसलिंग की दुनिया में कदम रखा था। छोटे-मोटे रैसलिंग इवेंट्स में उनकी सफलता ने WWE का ध्यान उनकी ओर खींचा। WWE के साथ इन्होंने 2000 में डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया।

मेन रोस्टर पर डेब्यू करने के पहले ही 15 दिसम्बर 2001 की रात रूस हैस की असमय मौत हो गयी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स में बताया गया कि नींद में हार्ट अटैक आने की वजह से मौत हुई है।

रूस हैस की इस असामयिक मौत से पूरी रैसलिंग यूनिवर्स हैरान रह गई। मरने के बाद रूस को हॉल ऑफ़ फैम में शामिल किया गया।

youtube-cover

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#3 लुई स्पिकोली (मौत के वक्त उम्र मात्र 27 साल)

Enter caption

लुई स्पिकोली जिन्हें रैसलिंग की दुनिया में रेड रेडफोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। उन्हें फेमस फिनिशर मूव डेथ वैली ड्राइवर का अविष्कारक माना जाता है।

लुई स्पिकोली WWE से जुड़ने से पहले उन सभी रैसलिंग कंपनियों में 'गो टू जॉबर' की तरह पहचाने जाने लगे थे क्योंकि वे WWE में जुड़ने से पहले सभी रैसलिंग मैच हार चुके थे। WWE से जुड़ने के बाद लुई स्पिकोली को एक कैरेक्टर दिया गया, जिसने उन्हें पहचान दिलाई लेकिन जल्द ही लुई की ड्रग एडिक्शन की बात सामने आई, जिसके कारण WWE ने लुई को कंपनी से निकाल दिया। स्पिकोली को लगभग 1 साल तक किसी भी रैसलिंग कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट करने से भी बैन लगा दिया गया

इसके बाद स्पिकोली ने एक कमेंटेटर के रूप में जॉइन किया लेकिन उन्हें जैसी ही ये पता लगा कि उनकी माँ को कैंसर की बीमारी है, वे खुद को संभाल नहीं पाए और शराब और ड्रग्स के बीच खो गए।

ड्रग्स के एडिक्ट हो चुके स्पिकोली का अपनी ही उल्टी को वापस ले लेने की वजह से दम घुट गया और उनका स्वर्गवास हो गया।

youtube-cover

#2 कासावाबू

Enter caption

जिमी ली बैंक्स जिन्हें रैसलिंग की दुनिया में कासावाबू के नाम से जाना जाता है, 1970 के समय में सबसे खतरनाक हील में से एक रैसलर थे। इस रैसलर की हाइट लगभग 6 फुट 4 इंच और वजह लगभग 330 पाउंड था।

1976 में WWE (तब WWF) ने उन्हें अपने साथ शामिल किया था। हालांकि कासावाबू WWF छोड़कर एक अन्य रैसलिंग कंपनी स्टेम्पैड में शामिल होने वाले थे लेकिन उनके WWE छोड़ने के पहले ही कंपनी ने उनके मैच दिग्गज रैसलरों जैसे आंद्रे द जायंट, बोबो ब्राज़ील आदि के साथ बुक कर चुकी थी।

कासावाबू, स्टेम्पैड के टॉप हील्स में से एक थे और नॉर्थ अमेरिकन हैवीवेट चैंपियन भी रह चुके थे। कासावाबू को बहुत सी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जिसने उनके करियर को काफी प्रभावित किया था। उन्हें किडनी से सम्बन्धित बीमारियाँ भी हो चुकी थी, जिस कारण उनके भाई ने उन्हें किडनी डोनेट की थी। उन्हें शुगर की बीमारी भी थी। 27 जुलाई 1982 को दिल का दौरा पड़ने से कासावाबू का निधन हो गया था।

youtube-cover

#1 लांस सेड

Enter caption
Enter caption

कुछ रहस्यों की वजह से लांस सेड की आश्चर्यजनक मौत को WWE और प्रो रैसलिंग वर्ल्ड नज़रअंदाज़ करता रहा है। 1999 के दौरान सेड को एक बेहतरीन टैग टीम एक्सपर्ट माना जाता था। सेड ने अपने करियर के शुरूआती दिनों में डेनियल ब्रायन के साथ टैग मैच में लिया था।

सेड को 2003 में WWE के डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट के तहत साइन किया गया था। रॉ में जाने से पहले सेड ने ओहायो वैली के लिए रैसलिंग की थी। सेड का करियर तब ऊंचाइयों पर पहुंचा, जब उन्होंने ट्रेवर के साथ सितम्बर 2005 में टीम बनाई थी।

लांस सेड भी कासावाबू की तरह ही अपने करियर के दौरान शारीरिक समस्याओं के साथ जूझ रहे थे और कई बार हॉस्पिटल में एडमिट हो चुके थे। लांस सेड ने एक दवाई का ओवरडोज ले लिया था। इस दवा ने लांस के शरीर पर विपरीत प्रभाव डाला और इससे वे मौत के मुंह में समा गए।

youtube-cover
Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications