आप जानते ही होंगे कि WWE एक ऐसा करियर ऑप्शन है, जिसमें एक रैसलर अपने टैलेंट के दम पर सफलता के नए मुकाम तक पहुंच सकता है लेकिन इस पूरे रैसलिंग कैरियर में रैसलर को अपने शरीर से जुड़ी हुई काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। रैसलर को कभी भी किसी मैच में बड़ी चोटें आ जाती हैं जिससे उसे काफी तकलीफों का सामना करना पड़ जाता है।
एक WWE सुपरस्टार होना आसान नहीं होता। एक रैसलर अपने पूरे रैसलिंग करियर में अपने टैलेंट के दम पर अपने बहुत से फैंस बनाता है। रैसलर अपने करियर में शारीरिक, मानसिक और कई बार तो भावनात्मक रूप से भी काफी दबाव महसूस करता है।
आप रैसलिंग की स्टोरीलाइन को एक तरह से एटिट्यूड एरा की स्टोरीलाइन की तरह ही समझ सकते हैं क्योंकि रैसलिंग के प्रोफेशन में कब मौत आपके सामने हो, आपको पता ही नहीं चलता है।
आइये हम उन रैसलरों की बात करते हैं, जो दुर्भाग्यवश काफी कम उम्र में ही चल बसे थे।
#4 रूस हैस (मौत के वक्त उम्र मात्र 27 साल)
प्रो रैसलिंग में काफी लोग चार्ली हैस के नाम को जानते होंगे। चार्ली हैस दुनिया की सबसे बेहतरीन टैग टीमों में से एक टैग टीम का हिस्सा हैं। लेकिन चार्ली हैस का एक छोटा भाई भी था, जिसे शायद आप नहीं जानते होंगे।
1990 के दशक में हैस ब्रदर्स ने एक साथ रैसलिंग की दुनिया में कदम रखा था। छोटे-मोटे रैसलिंग इवेंट्स में उनकी सफलता ने WWE का ध्यान उनकी ओर खींचा। WWE के साथ इन्होंने 2000 में डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया।
मेन रोस्टर पर डेब्यू करने के पहले ही 15 दिसम्बर 2001 की रात रूस हैस की असमय मौत हो गयी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स में बताया गया कि नींद में हार्ट अटैक आने की वजह से मौत हुई है।
रूस हैस की इस असामयिक मौत से पूरी रैसलिंग यूनिवर्स हैरान रह गई। मरने के बाद रूस को हॉल ऑफ़ फैम में शामिल किया गया।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं